चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQoo का iQoo 12 5G अगले महीने भारत लॉन्च किया जाएगा। यह इस वर्ष जनवरी में पेश किए गए iQoo 11 5G की जगह लेगा। इस महीने की शुरुआत में iQoo 12 सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया था। इसमें iQoo 12 और iQoo 12 Pro शामिल हैं। हालांकि, iQoo 11 Pro को देश में नहीं लाया गया था। इस वजह से केवल iQoo 12 ही भारत में बेचा जा सकता है।
कंपनी की भारत में यूनिट ने X पर एक पोस्ट में बताया है कि iQoo 11 5G का 16 GB + 256 GB वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 49,999 रुपये में उपलब्ध है। इसका लिस्टेड
प्राइस 51,999 रुपये है और बैंक ऑफर के साथ यह 2,000 रुपये तक कम हो सकता है। इसके साथ Vivo TWS Air ईयरबड्स मुफ्त मिलेगा, जिसका प्राइस 2,999 रुपये का है। इस
स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC 16 GB के LPDDR5x RAM के साथ है। इसका 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले और 1,800 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस लेवल है। यह एंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर चलता है।
इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का ISOCEL GN5 सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 120 W फ्लैशचार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ, USB Type-C port, GPS, OTG और NFC के विकल्प हैं। इसका साइज 165 mm x 77 mm x 9 mm और भार 206 ग्राम का है।
iQoo के कुछ अन्य स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। एमेजॉन पर iQoo Neo 7 5G का प्राइस 25,999 रुपये का है और iQoo Z7s 5G का शुरुआती प्राइस 15,999 रुपये है। कंपनी के iQoo Z7 Pro 5G और iQoo Neo 7 Pro 5G को भी क्रमशः 21,4999 रुपये और 31,4999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट 30 नवंबर तक उपलब्ध कराया गया है।