अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर Imagine पर iPhone 14, iPhone 15, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro पर डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। Imagine ने इन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट के लिए HDFC Bank के साथ टाई-अप किया है।
हाल ही में लॉन्च किए गए iPhone 15 को Imagine के स्टोर पर 77,503 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस
स्मार्टफोन का वास्तविक प्राइस 79,900 रुपये का है।
एपल के iPhone 15 Plus को 89,900 रुपये के शुरुआती लॉन्च प्राइस के बजाय 87,203 रुपये में खरीदने का मौका है। HDFC Bank के कार्ड के जरिए इसे खरीदने पर प्राइस और घटकर 82,203 रुपये हो जाएगा। इस सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन iPhone 15 Pro को 1,39,900 रुपये के वास्तविक प्राइस की तुलना में 1,34,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। HDFC Bank के कार्ड से इसे खरीदने पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। आईफोन 15 सीरीज के सबसे महंगे स्मार्टफोन iPhone 15 Pro Max को 1,59,900 रुपये के लॉन्च प्राइस पर ही लिस्ट किया गया है। हालांकि, बैंक ऑफर के साथ इस स्मार्टफोन पर 4,000 रुपये तक डिस्काउंट उपलब्ध है।
पिछले वर्ष iPhone 14 Pro को 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 1,29,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। Imagine स्टोर पर यह 1,19,900 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा iPhone 14 Pro Max को 1,39,900 रुपये के शुरुआती प्राइस के बजाय 1,34,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस सेल में iPhone 14 को 79,900 रुपये के वास्तविक प्राइस के बजाय 66,405 रुपये में खरीदने का विकल्प है। बैंक ऑफर के साथ इसका प्राइस और घटकर 62,405 रुपये हो जाएगा।
Imagine स्टोर की सेल में iPad, Mac और AirPods पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। एपल के प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स को जानने के लिए Imagine की ऑनलाइन स्टोर पर जाना होगा। एपल का मिक्स्ड-रिएलिटी हेडसेट Vision Pro जल्द लॉन्च हो सकता है। इस वर्ष की शुरुआत में WWDC के दौरान इसे पेश किया गया था। कंपनी इसके रिटेल लॉन्च की तैयारी कर रही है। इसके लिए अमेरिका में एपल के रिटेल स्टोर्स के एंप्लॉयीज को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह AR/VR हेडसेट है और इसके सेटअप को प्रत्येक यूजर के लिए कस्टमाइज करने की जरूरत हो सकती है।