Apple 9 सितंबर iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air (नया मॉडल), iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे।
Photo Credit: Apple
iPhone 16 Pro में 48 मेगापिक्सल कैमरा है।
Apple 9 सितंबर 2025 को iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air (नया मॉडल), iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे। लेटेस्ट आईफोन के साथ कंपनी अपडेटेड वॉच और वियरेबल्स भी पेश करेगी। लॉन्च से पहले अगर आप मौजूदा आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं कि बीते साल आए iPhone 16 से लेकर iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 15 और iPhone 15 Plus जैसे मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है। आइए आईफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 15
iPhone 15 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट वर्तमान में विजय सेल्स पर 62,290 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि सितंबर, 2023 में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। यहां पर बैंक ऑफर में HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 3500 रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 58,790 रुपये हो जाएगी। यह आईफोन लॉन्च कीमत से लगभग 21,110 रुपये सस्ता मिल रहा है।
iPhone 15 Plus
iPhone 15 Plus का 128GB स्टोरेज वेरिएंट विजय सेल्स पर 66,990 रुपये में मिल रहा है, जबकि सितंबर, 2023 में 89,900 रुपये में लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर के मामले में HDFC बैंक क्रेडिट ट्रांजेक्शन पर 3500 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 63,490 रुपये हो जाएगी। लॉन्च कीमत की तुलना में यह आईफोन 21,110 रुपये सस्ता मिल रहा है।
iPhone 16
iPhone 16 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट विजय सेल्स पर 69,990 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। यह आईफोन बीते साल सितंबर में 79,900 रुपये में लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर को देखते हुए एचडीएफसी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर फ्लैट 3500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 66,490 रुपये हो जाएगी।
iPhone 16 Plus
iPhone 16 Plus का 128GB स्टोरेज वेरिएंट विजय सेल्स पर 78,290 रुपये में लिस्ट है, जबकि बीते साल सितंबर में 89,900 रुपये में लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर की बात करें तो HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 4500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 73,790 रुपये हो जाएगी। सभी ऑफर के बाद यह लॉन्च कीमत से करीब 16,110 रुपये सस्ता मिल रहा है।
iPhone 16 Pro
iPhone 16 Pro का 128GB स्टोरेज वेरिएंट विजय सेल्स पर 1,05,690 रुपये में लिस्टेड है। जबकि बीते साल सितंबर में 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर में HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 7500 रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे प्रभावी कीमत 98,190 रुपये हो जाएगी। यह आईफोन लॉन्च कीमत से लगभग 21,710 रुपये सस्ता मिल रहा है।
iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro Max का 256GB स्टोरेज वेरिएंट विजय सेल्स पर 1,28,590 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। वहीं बीते साल 1,44,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात की जाए तो HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 7500 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 1,21,090 रुपये हो जाएगी। यह आईफोन लॉन्च कीमत से करीबन 23,810 रुपये सस्ता मिल रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन