Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 में iPhone 16 Pro Max और iPhone 15 Plus पर छूट मिल रही है।
Photo Credit: Apple
iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की OLED डिस्प्ले है।
Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 चल रही है। अगर आप नए आईफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंदसाबित हो सकता है। इस वक्त ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर iPhone 15 Plus और iPhone 16 Pro Max पर धांसू ऑफर प्रदान कर रही है। इस दौरान कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। आइए iPhone 15 Plus और iPhone 16 Pro Max पर मिलने वाली बेस्ट डील्स और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro Max का 256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 132,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि यह आईफोन बीते साल सितंबर में 1,44,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात करें तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर फ्लैट 1750 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 1,31,150 रुपये हो जाएगी। यह आईफोन लॉन्च कीमत से कुल 13,750 रुपये सस्ता मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 50,200 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
iPhone 16 Pro Max Specifications
iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1320x2868 पिक्सल है। इस आईफोन में Apple A18 Pro 3nm 6-core GPU प्रोसेसर है। यह आईफोन आईओएस 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो 16 Pro Max के रियर में 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल पेरीस्कोप कैमरा और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iPhone 15 Plus
iPhone 15 Plus का 128GB वेरिएंट अमेजन पर 72,490 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि यह आईफोन सितंबर 2023 में 89,900 रुपये में लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 1750 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 69,740 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में अतिरिक्त 50,200 रुपये बचत हो सकती है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। लॉन्च कीमत के हिसाब से यह 20,160 रुपये सस्ता मिल रहा है।
iPhone 15 Plus Specifications
iPhone 15 Plus में 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1290x2796 पिक्सल और 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। कैमरा सेटअप के लिए 15 Plus के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, f/1.6 अपर्चर और सेंसर शिफ्ट स्टेबिलाइजेशन के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल ट्रूडेप्थ कैमरा दिया गया है। यह आईफोन A16 बायोनिक चिप से लैस है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन