चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Infinix के Zero Ultra और Zero 20 की रविवार से भारत में बिक्री शुरू हो गई। इन स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है। Infinix Zero Ultra 5G का प्राइस 29,999 रुपये और Zero 20 का 15,999 रुपये है।
Infinix Zero Ultra, Zero 20 के स्पेसिफिकेशंस
Infinix Zero Ultra 5G को GB + 256 GB स्टोरेज के एकमात्र वेरिएंट और कॉस्टलाइट सिल्वर और जेनेसिस नोइर के कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 6.8 इंच AMOLED FHD+ 120Hz कर्व्ड ऐजेज के साथ है। इसमें LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज है। इसकी 4,500 mAh बैटरी 180 W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 200 मेगापिक्सल मेन कैमरा OIS के साथ + 13 मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) + 2 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा यूनिट है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Infinix Zero 20 में 6.7 इंच AMOLED FHD+ 90Hz डिस्प्ले है। यह Helio 99 चिप और LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ है। इसकी 4,500 mAh बैटरी 45 W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसमें सेल्फी के लिए ऑटोफोकस एनेबल्ड 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा OIS सपोर्ट के साथ है। इसमें 108 मेगापिक्सल (मेन) + 13 मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) + 2 मेगापिक्सल की ट्रिपल कैमरा यूनिट है। इसमें साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन प्री-इंस्टॉल्ड Android 12 OS के साथ हैं।
पिछले महीने के अंत में Infinix ने अपना Hot 20S
स्मार्टफोन लॉन्च किया था। Infinix की Hot 20 सीरीज में मीडियाटेक G96 SoC और 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपर रियर कैमरा है। Infinix Hot 20S को फिलिपींस में लॉन्च किया गया है। Infinix Hot 20S का फिलिपींस में प्राइस 8GB RAM + 128GB एकमात्र स्टोरेज वेरिएंट के लिए 8,499 PHP (लगभग 12,000 रुपये से कुछ अधिक) का है। इसे ब्लैक, ब्लू, पर्पल और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। यह डुअल-सिम (नैनो) वाला स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 6.78-full-HD+ (1,080X2,460 पिक्सल) IPS TFT डिस्प्ले एक वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ है। कंपनी इस डिस्प्ले को हायपरविजन गेमिंग-प्रो डिस्प्ले कहती है। गेमिंग पर फोकस्ड इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G96 SoC के साथ ही 8 GB का RAM है जिसे अतिरिक्त इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल कर वर्चुअल तरीके से 13 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है।