चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Infinix जल्द ही भारत में Infinix Zero 30 5G को लॉन्च करेगी। यह पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Infinix Zero 20 5G की जगह लेगा। Infinix Zero 30 5G के लिए 2 सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे। कंपनी ने इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया है।
इससे पहले
Infinix ने इसके डिजाइन को दिखाया था। Flipkart पर इस
स्मार्टफोन की एक माइक्रोसाइट पर बताया गया है कि इसके लिए प्री-ऑर्डर 2 सितंबर से शुरू होंगे। इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा जो 60 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग 4K रिजॉल्यूशन के साथ होगा। कंपनी का दावा है कि यह फीचर इस सेगमेंट में पहली बार दिया जाएगा। Infinix Zero 30 5G में दोनों साइड पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन होगा। इसका 6.78 इंच कर्व्ड 10-बिट AMOLED डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट, 360 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ होगा।
इसका प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 12 GB के RAM के साथ 9 GB तक का वर्चुअल RAM सपोर्ट के साथ मिल सकता है। इस स्मार्टफोन की लीक हुई इमेजेज में यह गोल्ड कलर में दिख रहा है। कंपनी की ओर से दिए गए टीजर में Infinix Zero 30 5G को गोल्ड और लैवेंडर कलर्स के साथ ग्लास फिनिश में दिखाया गया था। इसके बैक पैनल के दायें कोने के ऊपर एक रेक्टैंगुलर आइलैंड पर तीन कैमरा के साथ एक LED फ्लैश दिख रहा है। Infinix Zero 20 5G को ग्रीन फैंटेसी, ग्लिटर गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर्स में लॉन्च किया गया था। इसके 8 GB + 128 GB के एकमात्र वेरिएंट का प्राइस 15,999 रुपये था।
हाल ही में कंपनी ने Infinix Note 30i को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G85 SoC के साथ 8 GB +8 GB का एक्सटेंडेड RAM और 256 GB तक स्टोरेज है। इसे Variable Gold, Obsidian Black और Impression Green कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसका 6.66 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 60 Hz के रिफ्रेश रेट और 180 Hz तक का टच सैंपलिंग रेट है।