सेल्फी के दीवानों को ध्यान में रखते हुए हैंडसेट निर्माता कंपनियां अपने स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा देने लगी हैं। यदि आप सेल्फी खिंचने के शौकीन हैं और नया मोबाइल खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आज हम आप लोगों को अपने लेख द्वारा इस बात की जानकारी देंगे कि भारत में ऐसे कौन-कौन से कंपनी के फोन हैं जो डुअल सेल्फी सेंसर के साथ उपलब्ध हैं। आइए अब आपको इन स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं। हम साफ कर दें कि ये डुअल सेल्फी सेंसर वाले स्मार्टफोन की एक लिस्ट मात्र है, इसमें कहीं भी हम यह नहीं कह रहे हैं कि इसमें से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है।
Xiaomi Redmi Note 6 Pro
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले साल नवंबर माह में रेडमी नोट 6 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। शाओमी का यह हैंडसेट चार कैमरों के साथ आता है। लोकप्रिय हैंडसेट Xiaomi Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड वर्जन है Redmi Note 6 Pro। अहम खासियतों की बात करें तो Redmi Note 6 Pro दो सेल्फी कैमरे, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 6 जीबी तक रैम के साथ आता है। भारत में Redmi Note 6 Pro के 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है। शाओमी ब्रांड का यह हैंडसेट ई-कॉमर्स वेबसाइट
Flipkart पर बेचा जाता है।
Xiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन पैनल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और कंपनी 86 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो हासिल करने में कामयाब रही है। स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। स्मार्टफोन में 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है।
अब बात कैमरे की। Xiaomi Redmi Note 6 Pro में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल सेंसर का। रियर कैमरे डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स और एआई पोर्ट्रेट 2.0 के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर भी दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।
Redmi Note 6 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, आईआर ब्लास्टर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.91x76.38x8.26 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।
Huawei Y9 2019
हैंडसेट निर्माता कंपनी हुवावे ने पिछले महीने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Huawei Y9 (2019) को लॉन्च किया था। स्मार्टफोन में चार एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सपोर्ट वाले कैमरा सेंसर मौजूद हैं।
Huawei Y9 (2019) की अहम खासियतों की बातें करें तो इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले, दो फ्रंट कैमरे, हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर है। भारत में हुवावे वाई9 (2019) की कीमत 15,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट मिलेगा।
Huawei Y9 (2019) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है। यह 3डी कर्व्ड डिज़ाइन से लैस है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डुअल-सिम (नैनो) वाला Huawei Y9 (2019) ईएमयूआई 8.2 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। हैंडसेट में किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो एआई पावर 7.0 के साथ आता है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। सेल्फी के दीवानों के लिए फ्रंट पर भी डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है, 16 मेगापिक्सल के एक सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दोनों ही कैमरा सेटअप के एआई फीचर के साथ आते हैं।
Huawei Y9 (2019) में फिंगरप्रिंट 4.0 आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4 जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 65 घंटे का म्यूजिक और 9 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करती है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 162.4x77.1x8.05 मिलीमीटर है।
Huawei Nova 3i
हुवावे नोवा 3आई की अहम खासियतों में 6.3 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले और फ्रंट व रियर हिस्से पर दो-दो कैमरे शामिल हैं। भारत में Huawei Nova 3i की कीमत 20,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर
Amazon इंडिया पर बेचा जाता है।
Huawei Nova 3i के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस पैनल है। यह 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 409 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी से लैस है। स्मार्टफोन में कंपनी के अपने ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो हुवावे नोवा 3आई में वर्टिकल पोज़ीशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर भी डुअल कैमरा सेटअप ही है। यहां पर 24 मेगापिक्सल का एक सेंसर 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ जुगलबंदी में है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, यूएसबी 2.0, ग्लोनास और जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर Huawei Nova 3i का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में 3340 एमएएच की बैटरी है। Nova 3i का डाइमेंशन 157.6x75.2x7.6 मिलीमीटर है और वज़न 169 ग्राम।
Lenovo K9
लेनोवो का यह हैंडसेट बिना नॉच वाली स्क्रीन के साथ आता है। Lenovo K9 की अहम खासियत कैमरे हैं। इसमें दो रियर कैमरे और दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। दोनों ही कैमरा सेटअप फ्लैश सपोर्ट के साथ आते हैं। भारत में
Lenovo K9 की कीमत 8,999 रुपये है, इस दाम में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।
Lenovo K9 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 5.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और यह 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6762 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
अब बात Lenovo K9 के कैमरा सेटअप की। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर जुगलबंदी में काम करेंगे। फ्रंट और रियर कैमरे फ्लैश के साथ आते हैं। लेनोवो के9 की बैटरी 3000 एमएएच की है। याद रहे कि लेनोवो के8 को 4000 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ था। Lenovo K9 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। लेनोवो के9 का डाइमेंशन 153.8x72.9x7.95 मिलीमीटर है।
Micromax Canvas Infinity Pro
माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी प्रो में पतले किनारे वाला डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में दो फ्रंट कैमरे हैं। भारत में Micromax Canvas Infinity Pro की कीमत 9,999 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट मिलेगा। ग्राहक इस स्मार्टफोन को
Flipkart से खरीद सकते हैं।
Micromax Canvas Infinity Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट में 5.7 इंच (720 1440) रिज़ॉल्यूशन वाला एचडी स्क्रीन है, जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी है। स्मार्टफोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है।
Micromax Canvas Infinity Pro में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 20 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कैनवस इनफिनिटी प्रो को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। कनेक्ट्विटी के लिए माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी प्रो में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी समेत सभी स्टैंडर्ड फ़ीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप दिए गए हैं।