हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei ने हाल ही में अपने सभी सोशल मीडिया चैनल पर एक टीजर जारी किया है। टीजर इमेज़ इस बात की और इशारा कर रही है कि कंपनी जल्द ईएमयूआई 9 अपडेट को सबसे पहले Huawei P20 Pro और Huawei Nova 3 यूजर्स के लिए जारी करेगी। एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित EMUI 9 के साथ यूजर्स को नया यूआई, जेस्चर आधारित नेविगेशन और हाइविज़िन विजुअल सर्च जैसे काम के फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा Paytm इंटीग्रेशन, स्थानीय भाषा के लिए सपोर्ट और भारतीय कैलेंडर जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
टीजर इमेज़ में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि आखिर कब तक अपडेट को जारी किया जाएगा। लेकिन कंपनी ने इस बात से पर्दा जरूर उठा दिया है कि आखिर वो कौन से पहले स्मार्टफोन होंगे जिन्हें एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित EMUI 9 अपडेट मिलेगा। साथ ही तस्वीर पर 'coming soon' लिखा नजर आ रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। Huawei ब्रांड के अन्य हैंडसेट जो इसी चिपसेट के साथ आते हैं उन्हें भी अपडेट मिलने की उम्मीद है।
Huawei P20 Pro और Huawei Nova 3 के अलावा Huawei P20, Huawei Mate 10, Huawei Mate 10 Pro, Honor Play, Honor View 10 और Honor 10 जैसे स्मार्टफोन को भी अपडेट मिल सकता है। यूजर्स को हाइटच फीचर मिलेगा जिसकी मदद से यूजर्स किसी भी चीज को ऑनलाइन सर्च कर सकेंगे। हुवावे का दावा है कि यह फीचर 120 मिलियन से अधिक चीजों की आसानी से पहचान करने में सक्षम है। ईएमयूआई 9.0 के साथ आपको वन-क्लिक प्रोजेक्शन, जीपीयू टर्बो 2.0 और पीसी मोड जैसे काम के फीचर्स भी मिलेंगे।