हैंडसेट निर्माता कंपनी हुवावे ने Huawei P20, Huawei P20 Pro, Huawei Mate 10, Huawei Mate 10 Pro, Honor Play, हॉनर व्यू 10 और Honor 10 स्मार्टफोन के लिए अपडेट जारी किया है। बीटा के बाद अब इन स्मार्टफोन के लिए ईएमयूआई 9.0 आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट को रोल आउट किया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए अपडेट को जारी किया गया है। अपडेट को बैच बनाकर जारी किया जा रहा है, ऐसे में सभी यूजर्स को अपडेट मिलने में कुछ समय लग सकता है।
Huawei ने
ट्वीट करके
हुवावे पी20,
हुवावे पी20 प्रो,
हुवावे मेट 10,
हुवावे मेट 10 प्रो,
हॉनर प्ले,
Honor View 10 और
हॉनर 10 यूजर को EMUI 9 पर आधारित Android Pie अपडेट दिए जाने की जानकारी दी थी। इस महीने के शुरुआत में चीन में
Huawei P20 और Huawei P20 Pro यूजर्स के लिए ईएमयूआई 9 पर आधारित एंड्रॉयड पाई अपडेट को जारी किया गया था। जैसा कि हमने आपको बताया कि नए सॉफ्टवेयर अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया जा रहा है, ऐसे में आप सेटिंग्स मेन्यू में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं।
सलाह दी जाती है कि वाई-फाई से कनेक्ट करने और कम से कम 80 प्रतिशत फोन चार्ज होने पर ही अपडेट प्रक्रिया को शुरू करें। EMUI 9 आधारित Android Pie अपडेट नए यूआई, जेस्चर आधारित नेविगेशन और हाईविज़न विजुअल सर्च के साथ आ रहा है। ईएमयूआई 9 के साथ वन-क्लिक प्रोजेक्शन, जीपीयू टर्बो 2.0 और पीसी मोड जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। अपडेट के साथ फोन में HiTouch नाम का एक नया फीचर भी जुड़ जाएगा।