हैंडसेट निर्माता कंपनी हुवावे ने Huawei P20 और Huawei P20 Pro स्मार्टफोन के लिए EMUI 9.0 ओएस आधारित Android 9 Pie अपडेट को जारी कर दिया है। एंड्रॉयड पाई अपडेट के साथ नए यूआई और फुल स्क्रीन जेस्चर समेत कई अन्य फीचर्स फोन में जुड़ जाएंगे। ईएमयूआई 9.0 अपडेट के साथ Huawei P20 और Huawei P20 Pro में जीपीयू टर्बो 2.0, हाई विजन विजुअल सर्च, पासवर्ड वाल्ट और डिजिटल बैलेंस डैशबोर्ड समेत कई फीचर्स जुड़ गए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि अभी अपडेट को केवल चीन में रोल आउट किया गया है।
Huawei द्वारा
EMUI 9.0 को नौ स्मार्टफोन के लिए जारी किया गया था। इस लिस्ट में हुवावे पी20 और हुवावे पी20 प्रो स्मार्टफोन भी शामिल हैं।
Huawei P20 और
Huawei P20 Pro यूजर को ईएमयूआई 9.0 आधारित एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने की घोषणा कंपनी ने हाल ही में चीनी वेबसाइट
Weibo पर की थी। ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए अपडेट को जारी किया गया है। जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया कि EMUI 9.0 अपडेट जीपीयू टर्बो 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है। यह तकनीक कम बैटरी खपत में भी बढ़िया परफॉर्मेंस देती है।
गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए गेमिंग मोड को भी जोड़ा गया है। डिजिटल डैशबोर्ड की मदद से यूजर डिवाइस की खपत को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। हाई विजुअल सर्च कैमरा ऐप की मदद से मुख्य पेटिंग्स और इमारत की पहचान आसानी से कर लेता है। इसके अलावा EMUI 9.0 अपडेट नए नेविगेशन जेस्चर, मल्टीपल बैकअप ऑप्शन, वन-हैंड कंट्रोल और इंप्रूव हुवावे शेयर फीचर के साथ आता है। हुवावे पी20 और हुवावे पी20 प्रो के अलावा Huawei Mate 10, मेट 10 प्रो, Mate 10 Porsche Design, Mate RS Porsche Design, हॉनर 10, Honor View 10 और हॉनर प्ले के लिए जारी किया गया है।