Amazon Great Indian Festival पूरे ज़ोर-शोर से ज़ारी है। शुरुआत में तो अमेजन प्राइम मेंबर्स ही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का फायदा उठा पा रहे थे, लेकिन अब सभी ग्राहकों Amazon Sale में हिस्सा ले सकते हैं। हालिया दिनों में चीनी कंपनी Huawei के सब ब्रांड हॉनर की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। खासकर इस ब्रांड के मिड-रेंज सेगमेंट वाले स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय हैं।
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में हॉनर ब्रांड के
Honor View 10,
Honor Play,
Honor 7C और
Honor 7X स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स मिल रहे हैं। यदि आप स्टैट बैंक ऑफ इंडिया का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो सेल के दौरान मिलने वाले मुनाफे में बढ़ोतरी हो सकती है। हॉनर व्यू 10, हॉनर 7सी, हॉनर प्ले और हॉनर 7 एक्स खरीदने के लिए यदि आप अपने एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो सर्वाधिक 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा,
जानें कैसे। इसके लिए न्यूनतम खरीदारी 3,000 रुपये की होनी चाहिए।
आइए जानते हैं Honor स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर्स के बारे में
Honor View 10 का 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट 11,000 रुपये की छूट के बाद यह 24,999 रुपये में मिल रहा है। हॉनर ब्रांड के इस हैंडसेट की एमआरपी 35,999 रुपये है। हैंडसेट पर 9 महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई, फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट (कीमत 12,000 रुपये) और 15,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।
सेल के दौरान Honor Play का 4 जीबी/64 जीबी वेरिएंट 18,999 रुपये (एमआरपी 21,999 रुपये), 6 जीबी/64 जीबी की कीमत 23,999 रुपये (एमआरपी 25,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। हैंडसेट पर 9 महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई, फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट (कीमत 8,000 रुपये) है। 4 जीबी वेरिएंट पर 15,990 रुपये और 6 जीबी वेरिएंट पर 17,990 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
Honor 7C का 3 जीबी/32 जीबी वेरिएंट 8,999 रुपये (एमआरपी 12,999 रुपये) में मिल रहा है। हॉनर 7सी पर बिना ब्याज वाली ईएमआई, फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट (कीमत 5,000 रुपये) और 8,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Honor 7X स्मार्टफोन का 4 जीबी/32 जीबी वेरिएंट 9,999 रुपये (एमआरपी 13,999 रुपये), 4 जीबी/64 जीबी मॉडल आको 11,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। हैंडसेट पर 6 महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई, फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट (कीमत 7,000 रुपये) है। 32 जीबी वेरिएंट पर 8,100 रुपये और 64 जीबी वेरिएंट पर 10,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।