Flipkart की सालाना बिग बिलियन डेज़ सेल का आगाज़ 10 अक्टूबर को होगा। डिस्काउंट और कई कैशबैक ऑफर के साथ आने वाली फ्लिपकार्ट सेल 14 अक्टूबर की चलेगी। सेल शुरू होने में अभी वक्त बाकी है, लेकिन इससे पहले Huawei के सब-ब्रांड Honor ने अपने 6 स्मार्टफोन पर मिलने वाली छूट और बायबैक ऑफर का ऐलान कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Honor 9N, Honor 7A, Honor 7S, Honor 9 Lite, Honor 9i और
Honor 10 की। हॉनर इन स्मार्टफोन के साथ मोबाइल प्रोटेक्शन भी दे रही है जिसकी कीमत 199 रुपये से शुरू होती है।
10 अक्टूबर से शुरू होने वाली Flipkart Big Billion Days सेल में
Honor 9N की कीमत 2,000 रुपये कम होगी। फोन के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज को 9,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसका दाम 11,999 रुपये है। 13,999 रुपये वाले 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में बेचा जाएगा।
Honor 7A की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। यह फोन 7,999 रुपये में उपलब्ध होगा। 6,999 रुपये वाले
Honor 7S को 6,499 रुपये में बेचा जाएगा।
Honor 9 Lite के दोनों ही वेरिएंट भी ऑफर के साथ उपलब्ध होंगे। इस फोन के 10,999 रुपये वाले 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये सस्ते में बेचा जाएगा। फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में ही बेचा जाएगा। लेकिन फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में यह 3,000 रुपये की अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होगा।
14,999 रुपये वाले
Honor 9i को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा, यानी छूट 2,000 रुपये की होगी। कंपनी के फ्लैगशिप हैंडसेट Honor 10 पर सबसे बड़ी छूट देखने को मिलेगी। इस फोन का दाम 32,999 रुपये है। हॉनर 10 को 8,000 रुपये की छूट के साथ 24,999 रुपये में बेचा जाएगा। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अन्य कंपनियां भी Big Billion Days सेल के अपने-अपने ऑफर का ऐलान कर देगी। इसके अलावा ग्राहक सेल में एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
Honor ने बुधवार को ऐलान किया है कि उसने फ्लिपकार्ट पर साल की पहली छमाही में 20 लाख से ज्यादा हैंडसेट बेचे हैं। त्योहारी सीज़न में कंपनी का लक्ष्य इस ई-कॉमर्स साइट पर 10 लाख हैंडसेट बेचने का है।