चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ने स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में Magic 6 सीरीज और फोल्डेबल Honor Magic V2 सीरीज को लॉन्च किया था। इसके साथ कंपनी ने ऑन-डिवाइस आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं को भी प्रदर्शित किया है। इसने बताया है कि वह इस वर्ष के अंत तक क्लैमशेल स्टाइल वाला फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
कंपनी के CEO, George Zhao, ने एक इंटरव्यू में बताया, "इस वर्ष कंपनी एक फ्लिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।" उनका कहना था कि
Honor को फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की डिमांड मजबूत रहने का विश्वास है और इस वजह से यह इस सेगमेंट में इनवेस्ट करना चाहती है। Zhao का कहना था कि कंपनी एक स्मार्ट रिंग भी पेश कर सकती है। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इस स्मार्टफोन को Honor Magic V Flip कहा जा सकता है। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया था इसमें 4,500 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Honor के Magic 6 Pro के 12 के GB RAM + 512 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 1,299 यूरो (लगभग 1,16,600 रुपये) का है। इसके लिए प्री-ऑर्डर 25 फरवरी से शुरू हो गए हैं और इसकी बिक्री 1 मार्च से होगी। Honor Magic V2 RSR के 16 GB + 1 TB वेरिएंट का प्राइस 2,699 यूरो (2,42,000 रुपये) का है। इस स्मार्टफोन की बुकिंग 25 फरवरी से शुरू हो गई है और इसकी बिक्री 18 मार्च से होगी। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को अनफोल्ड करने पर 7.92 इंच की फ्लेक्सिबल OLED स्क्रीन मिलती 2,344 × 2.156 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ है। इसे फोल्ड करने पर 6.43 इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है। Honor ने Magic 6 series और Magic V2 RSR को पिछले महीने की शुरुआत में चीन में पेश किया था।
इन
स्मार्टफोन्स में LTPO OLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। Honor Magic 6 Pro में 180 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर और Magic 6 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। Honor Magic 6 में 5,450 mAh और Magic 6 Pro में 5,600 mAh की बैटरी है। हाल ही में Honor ने X50i+ को लॉन्च किया था। यह कंपनी की X50i सीरीज का हिस्सा है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6020 SoC है।