• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Honor Magic 6 Pro 5G स्मार्टफोन 108MP कैमरा, 12GB रैम और 5600mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Honor Magic 6 Pro 5G स्मार्टफोन 108MP कैमरा, 12GB रैम और 5600mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Honor Magic 6 Pro 5G की कीमत 89,999 रुपये है, जिसमें इसका सिंगल 12GB रैम + 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन आता है।

Honor Magic 6 Pro 5G स्मार्टफोन 108MP कैमरा, 12GB रैम और 5600mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Photo Credit: Honor

Honor Magic 6 Pro 5G की कीमत 89,999 रुपये है

ख़ास बातें
  • अगले 180 दिनों तक इसकी कीमत में गिरावट ना किए जाने का दावा किया गया है
  • इसकी सेल 15 अगस्त को सुबह 12:00 बजे से शुरू होगी
  • फोन यह ब्लैक और एपि ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा
विज्ञापन
Honor Magic 6 Pro 5G को भारत में शुक्रवार, 2 अगस्त को लॉन्च किया गया। फ्लैगशिप फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC पर चलता है और इसमें 6.8-इंच LTPO डिस्प्ले है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 180-मेगापिक्सल पेरिस्कोप सेंसर है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और 5,600mAh की बैटरी है जो वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है। Honor Magic 6 Pro 5G में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68-रेटेड बिल्ड मिलने का दावा किया गया है।
 

Honor Magic 6 Pro 5G की भारत में कीमत, उपलब्धता

Honor Magic 6 Pro 5G की कीमत 89,999 रुपये है, जिसमें इसका सिंगल 12GB रैम + 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन आता है। यह ब्लैक और एपि ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और इसकी सेल 15 अगस्त को सुबह 12:00 बजे से Amazon, explorehonor.com और मेनलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी।

Honor Magic 6 Pro 5G को 12 महीने तक की 7,500 रुपये से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकता है। ऑनरटेक ने पुष्टि की है कि अगले 180 दिनों तक डिवाइस की कीमत में कोई गिरावट नहीं होगी।
 

Honor Magic 6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम (नैनो) Honor Magic 6 Pro Android 14 पर आधारित कंपनी के MagicOS 8.0 इंटरफेस पर चलता है। इसमें 6.8 इंच का फुल-एचडी+ (1,280x2,800 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 1Hz से लेकर है 120Hz तक जाता है और साथ ही इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.20 प्रतिशत है। डिस्प्ले को 5,000 nits की पीक HDR ब्राइटनेस और 4320Hz की PWM डिमिंग फ्रीक्वेंसी देने के लिए टीज किया गया है। स्क्रीन में TUV Rheinland फ्लिकर फ्री और TUV Rheinland सर्केडियन फ्रेंडली सर्टिफिकेशन हैं। इसमें Honor का इन-हाउस नैनो क्रिस्टल शील्ड है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह अचानक होने वाले ड्रॉप्स के खिलाफ 10x टफनेस प्रोटेक्शन प्रदान करता है। 

Honor Magic 6 Pro 5G 4nm Snapdragon 8 Gen 3 SoC पर चलता है, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट और 100x डिजिटल जूम के साथ 180-मेगापिक्सल 2.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, f/1.4 से f/2.0 के वेरिएबल अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल H9000 HDR कैमरा और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का H9000 HDR अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। फ्रंट में इसमें वाइड-एंगल लेंस और 3D डेप्थ सेंसिंग के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Honor Magic 6 Pro 5G पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/एजीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, ओटीजी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68-रेटेड है। Honor का कहना है कि Honor Magic 6 Pro 5G पहला स्मार्टफोन है जिसे इसके रियर और सेल्फी कैमरे, बैटरी परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और ऑडियो अनुभव के लिए पांच DXOMARK गोल्ड लेबल प्राप्त हुए हैं। 

Honor Magic 6 Pro में 5,600mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कहा जा रहा है कि बैटरी, जो Honor ​​की E1 पावर एन्हांसमेंट चिप द्वारा सपोर्टेड है, कम तापमान वाले वातावरण में भी एस्टेंडेड यूसेज सुनिश्चित करती है। दावा किया गया है कि फास्ट चार्जिंग फीचर से बैटरी केवल 40 मिनट में शून्य से फुल हो जाएगी।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.80 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 जेन 3
फ्रंट कैमरा50-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल + 108-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता5600 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 14
रिज़ॉल्यूशन1264x2800 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नित्या पी नायर

नित्या पी नायर को डिज़िटल पत्रकारिता में पांच साल से अधिक का ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. सेमीकंडक्टर्स में बड़ी ताकत बनेगा भारत, NXP करेगी 8,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट
  2. मात्र 479 रुपये में 84 दिनों के लिए Jio दे रहा 6GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 1000SMS का लाभ
  3. Tecno Phantom V Fold 2 में हो सकती है डुअल-टोन फिनिश, ट्रिपल रियर कैमरा
  4. 100 घंटे की बैटरी वाले itel Rhythm Pro ईयरबड्स लॉन्च, कीमत सिर्फ 1299 रुपये
  5. BSNL ने शुरू की 5G की टेस्टिंग, अगले वर्ष लॉन्च की संभावना
  6. काले-सफेद चार्जर का टाइम गया! DeperAI ने लॉन्‍च किए 65W के कलरफुल वॉल एडेप्टर, जानें कीमत, फीचर्स
  7. Xiaomi 14T सीरीज की लॉन्‍च डेट कन्‍फर्म! 26 सितंबर को इन फीचर्स के साथ देगी दस्‍तक
  8. क्रिप्टो मार्केट में नुकसान, बिटकॉइन का प्राइस 57,000 डॉलर से ज्यादा
  9. HONOR 200 Lite होगा 19 सितंबर को भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
  10. realme Pad 2 Lite टैबलेट लॉन्‍च, 8300mAh बैटरी, 10.5 इंच डिस्‍प्‍ले, जानें प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »