Honor Magic 6 Pro 5G को भारत में शुक्रवार, 2 अगस्त को लॉन्च किया गया। फ्लैगशिप फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC पर चलता है और इसमें 6.8-इंच LTPO डिस्प्ले है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 180-मेगापिक्सल पेरिस्कोप सेंसर है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और 5,600mAh की बैटरी है जो वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है। Honor Magic 6 Pro 5G में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68-रेटेड बिल्ड मिलने का दावा किया गया है।
Honor Magic 6 Pro 5G की भारत में कीमत, उपलब्धता
Honor Magic 6 Pro 5G की कीमत 89,999 रुपये है, जिसमें इसका सिंगल 12GB रैम + 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन आता है। यह ब्लैक और एपि ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और इसकी सेल 15 अगस्त को सुबह 12:00 बजे से Amazon, explorehonor.com और मेनलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी।
Honor Magic 6 Pro 5G को 12 महीने तक की 7,500 रुपये से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकता है। ऑनरटेक ने पुष्टि की है कि अगले 180 दिनों तक डिवाइस की कीमत में कोई गिरावट नहीं होगी।
Honor Magic 6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम (नैनो) Honor Magic 6 Pro Android 14 पर आधारित कंपनी के MagicOS 8.0 इंटरफेस पर चलता है। इसमें 6.8 इंच का फुल-एचडी+ (1,280x2,800 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 1Hz से लेकर है 120Hz तक जाता है और साथ ही इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.20 प्रतिशत है। डिस्प्ले को 5,000 nits की पीक HDR ब्राइटनेस और 4320Hz की PWM डिमिंग फ्रीक्वेंसी देने के लिए टीज किया गया है। स्क्रीन में TUV Rheinland फ्लिकर फ्री और TUV Rheinland सर्केडियन फ्रेंडली सर्टिफिकेशन हैं। इसमें Honor का इन-हाउस नैनो क्रिस्टल शील्ड है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह अचानक होने वाले ड्रॉप्स के खिलाफ 10x टफनेस प्रोटेक्शन प्रदान करता है।
Honor Magic 6 Pro 5G 4nm Snapdragon 8 Gen 3 SoC पर चलता है, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट और 100x डिजिटल जूम के साथ 180-मेगापिक्सल 2.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, f/1.4 से f/2.0 के वेरिएबल अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल H9000 HDR कैमरा और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का H9000 HDR अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। फ्रंट में इसमें वाइड-एंगल लेंस और 3D डेप्थ सेंसिंग के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Honor Magic 6 Pro 5G पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/एजीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, ओटीजी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68-रेटेड है। Honor का कहना है कि Honor Magic 6 Pro 5G पहला स्मार्टफोन है जिसे इसके रियर और सेल्फी कैमरे, बैटरी परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और ऑडियो अनुभव के लिए पांच DXOMARK गोल्ड लेबल प्राप्त हुए हैं।
Honor Magic 6 Pro में 5,600mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कहा जा रहा है कि बैटरी, जो Honor की E1 पावर एन्हांसमेंट चिप द्वारा सपोर्टेड है, कम तापमान वाले वातावरण में भी एस्टेंडेड यूसेज सुनिश्चित करती है। दावा किया गया है कि फास्ट चार्जिंग फीचर से बैटरी केवल 40 मिनट में शून्य से फुल हो जाएगी।