Honor 8C में कितना दम? पहली नजर में

Honor 8C First Impressions: भारत में 29 नवंबर को हॉनर 8सी के आधिकारिक लॉन्च से पहले हमने फोन के साथ कुछ समय बिताया, आइए जानते हैं इसके बारे में।

Honor 8C में कितना दम? पहली नजर में

Honor 8C में कितना दम? पहली नजर में

ख़ास बातें
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ आएगा Honor 8C
  • Honor 8C भारत में 29 नवंबर को होगा लॉन्च
  • Honor 8C में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है
विज्ञापन
Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने Honor ने अपने Honor 8C को चीनी मार्केट में तो लॉन्च कर दिया है। अब इसे भारत में लॉन्च किया जाना है। देखा जाए तो Honor 7C का अपग्रेड वर्जन है हॉनर 8सी, जिसे करीब 6 महीने पहले यानी मार्च 2018 में ही भारतीय मार्केट में उतारा गया था। Honor 8C की खासियतों की बात करें तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, एआई कैमरे, डिस्प्ले नॉच और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।

चीनी मार्केट में रैम और स्टोरेज पर आधारित Honor 8C के दो वेरिएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज। भारत में भी दोनों वेरिएंट को लॉन्च होने की उम्मीद है। 29 नवंबर को लॉन्च किए जाने वाले हॉनर 8सी के साथ गैजेट्स 360 ने कुछ समय बिताया है। पहली नज़र में हमें यह स्मार्टफोन कैसा लगा? आइए जानते हैं...
 

Honor 8C डिज़ाइन और फीचर

Honor 8C में 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। नॉच को काफी छोटा बनाया गया है। नॉच के आसपास का एरिया समय, बैटरी लेवल और अन्य स्टेटस आइकन को दर्शाएगा। फोन के डिस्प्ले में पर्याप्त ब्राइटनेस और इसके व्यूइंग एंगल भी काफी अच्छे हैं। एचडी+ रिजॉल्यूशन होने की वजह से टेक्स्ट और तस्वीरें ज्यादा शार्प नहीं दिखती। यूजर चाहें तो ऑन-स्क्रीन बटन या फिर ईएमयूआई जेस्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं। Honor 8C की बॉडी प्लास्टिक से बनी है।

फोन की लंबाई-चौड़ाई  ज्यादा होने की वजह से इसे एक हाथ से इस्तेमाल करने में आपको असुविधा हो सकती है। स्मार्टफोन मजबूत तो लग रहा है लेकिन 10,000 से 15,000 रुपये के बजट में आने वाले अन्य स्मार्टफोन की तुलना में Honor ब्रांड का यह हैंडसेट प्रीमियम लुक नहीं देता। ग्लॉसी प्लास्टिक बैक पैनल पर उंगलियों के निशान काफी आसानी से पड़ जाते हैं और चिकनाहट होने की वजह से फोन हाथ से स्लिप हो सकता है।
 
8jcph0c8

Honor 7C का अपग्रेड है Honor 8C

अन्य हॉनर स्मार्टफोन की तरह Honor 8C के बैक पैनल पर भी कलर ग्रेडिएंट का इस्तेमाल हुआ है। हमारे पास मौजूद रिव्यू यूनिट के बैक पैनल पर ब्लैक और ब्लू ग्रेडिएंट दिखाई दे रहा है। फोन के बायीं तरफ सिम ट्रे दी गई है, यूजर दो नैनो सिम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट लगा सकते हैं। दाहिनी तरफ लॉक/पावर और वॉल्यूम बटन है। फोन के निचले हिस्से पर लाउडस्पीकर और प्राइमरी माइक्रोफोन तो वहीं सेकंडरी माइक्रोफोन और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक को ऊपरी हिस्से में जगह मिली है।

फोन में यूएसबी टाइप-सी की जगह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल हुआ है। फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिक्गनिशन तेज गति और सही ढंग से काम करते हैं। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू के साथ 4 जीबी रैम दी गई है। ग्राफिक्स सेटिंग्स को कम करने के बाद Asphalt 9 और PUBG को आसानी से खेला जा सकता है। परफॉर्मेंस के बार में विस्तार से जानकारी के लिए फुल रिव्यू का इंतजार करें।

डुअल-सिम हॉनर 8सी आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलेगा। ईएमयूआई तेज है लेकिन Honor ब्रांड के इस फोन में कई ब्लोटवेयर हैं। Facebook, Messenger, Netflix और Camera 360 के साथ फर्स्ट-पार्टी ऐप्लिकेशन जैसे कि HiCare, Huawei Health, थीम, हॉनर स्टोर और हॉनर क्लब जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे।
 

Honor 8C कैमरे

अब बात कैमरा सेटअप की। Honor 8C में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। अर्पचर एफ/1.8 वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का एफ/2.4 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। दोनों ही कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश से लैस हैं। फोन में एआर स्टीकर्स सपोर्ट भी मौजूद है और यह सही ढंग से काम करते हैं। फोन में जान फूंकने का काम करती है 4000 एमएएच की बैटरी।

उम्मीद है कि हॉनर 8सी का दाम Honor 8X (रिव्यू) से कम होगा। बता दें कि भारत में हॉनर 8एक्स की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। भारतीय बाजार में Honor 8C का मुकाबला Asus ZenFone Max Pro M1, Nokia 5.1 Plus (रिव्यू) और Realme 1 (रिव्यू) से होगा। भारत में Honor 8C के आधिकारिक लॉन्च के बाद हम आप लोगों को डिजाइन, डिस्प्ले, सॉफ्टवेयर, परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और कैमरा की विस्तार से जानकारी फुल रिव्यू में देंगे।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Solid battery life
  • Quick and accurate fingerprint sensor
  • Dedicated microSD slot
  • कमियां
  • Bloat and lag in the UI
  • Weak cameras
  • All-plastic body
  • Low-res display
डिस्प्ले6.26 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 632
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.1 Oreo
रिज़ॉल्यूशन720x1520 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर वाला सबसे पहला स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करेगी यह कंपनी! Xiaomi, Oneplus, iQoo? जानें
  2. What is S-400 TRIUMF : भारत को अगले साल मिलेंगी ‘एस-400 ट्रायम्फ’ की 2 रेजिमेंट, क्‍या है यह? जानें
  3. Redmi K70 Ultra में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है TCL C8 OLED पैनल
  4. JioCinema प्रीमियम प्लान महज 29 रुपये में, पूरे महीने चलाएं ऐड-फ्री 4K वीडियो स्ट्रीमिंग
  5. Noise की नई स्‍मार्टवॉच ColorFit Pulse 4 लॉन्‍च, टाइम के साथ सेहत भी बताएगी, जानें प्राइस
  6. लॉन्‍च से पहले देखें Infinix GT 20 Pro की पूरी ‘कुंडली’, 12GB रैम, 108MP कैमरे के साथ होगा लॉन्‍च!
  7. Apple iPhone की बिक्री में चीन में आई 19 प्रतिशत की गिरावट, जानें कारण
  8. अंतरिक्ष में चीन की बत्ती गुल! स्‍पेस स्‍टेशन से टकराया मलबा, पावर सप्‍लाई पर असर
  9. Vivo X100s की रियल लाइफ इमेज लीक, iPhone 15 Pro जैसा दिखा फोन!
  10. Oppo A3 के स्पेसिफिकेशंस, फोटो लीक, जल्द देगा दस्तक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »