साल 2018 में वैसे तो कई स्मार्टफोन लॉन्च लेकिन इस साल भारतीय बाजार में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच वाले हैंडसेट का बोलबाला रहा। यदि आप साल समाप्त होने से पहले नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन ढेरों मोबाइल फोन होने की वजह से कंफ्यूज हैं तो आज हम आप लोगों को अपने लेख द्वारा बताएंगे कि आखिर वो कौन से 5 बेस्ट स्मार्टफोन हैं जो आपको 10,000 रुपये के बजट में आसानी से मिल जाएंगे।
1) Realme 2
Oppo के सब ब्रांड रियलमी ने अगस्त 2018 में रियलमी 2 स्मार्टफोन को
लॉन्च किया था। कंपनी का यह स्मार्टफोन Realme 1 का ही अपग्रेड वर्जन है। रियलमी 2 के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो यह फोन फेस अनलॉक फीचर, 4,230 एमएएच बैटरी, डुअल 4जी वीओएलटीई और 4 जीबी तक रैम के साथ आता है। अब बात Realme 2 के कीमत की। भारतीय बाजार में रियलमी 2 को 8,990 रुपये में उतारा गया था। लेकिन नवंबर में स्मार्टफोन की कीमत में
इजाफा किया गया था। अब रियलमी 2 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 9,499 रुपये में बेचा जाता है। यह फोन भारत में Flipkart पर बेचा जाता है। यह डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड रेड रंग में उपलब्ध है।
हमने रिव्यू के दौरान पाया था कि Realme 2 की बैटरी लाइफ, अनोखा डिजाइन, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और बिल्ड क्वालिटी काफी बेहतरीन है। फोन की परफॉर्मेंस, डिस्प्ले ठीक-ठाक है तो वहीं कैमरा तस्वीर में औसत क्वालिटी प्रदान करता है। बैक पैनल पर मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर धीमी रफ्तार से काम करता है। अगर आप इसी बजट रेंज में स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो Xiaomi Redmi 5 (रिव्यू) और Xiaomi Redmi Note 5 का सस्ता वेरिएंट बेहतर विकल्प हैं। रियलमी 2 के लॉन्च होते ही Realme 1 के सबसे सस्ते वेरिएंट को बिक्री को बंद कर दिया गया। बता दें कि रियलमी 1 के इस वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये थी। अगर आप अपने बजट को थोड़ा बढ़ा सकते हैं तो हम आपको Asus ZenFone Max Pro M1 के सस्ते वेरिएंट को खरीदने की सलाह देंगे। इसके अलावा आप चाहे तो Realme 1 के 4 जीबी/ 64 जीबी वेरिएंट को खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट की कीमत 10,990 रुपये है। यह वेरिएंट Realme 2 की तुलना में ज्यादा पावरफुल और हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आता है।
अब बात Realme 2 के स्पेसिफिकेशन की। डुअल सिम रियलमी 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल पैनल है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.8 प्रतिशत है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम/32 जीबी और 4 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme 2 में पिछले हिस्से पर हॉरीजॉन्टल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। जुगलबंदी के लिए एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन में 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है। रियलमी 2 एक्लेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फेस अनलॉक सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 156.2x75.6x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम।
2) Xiaomi Redmi 6
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने सितंबर माह में रेडमी 6 सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन भारत में
लॉन्च किए थे। रेडमी 6 सीरीज के अंतर्गत Redmi 6, Redmi 6 Pro और Redmi 6A को एक साथ लॉन्च किया गया था। अब बात Redmi 6 के कुछ प्रमुख फीचर्स की। रेडमी6 में 18:9 का डिस्प्ले, दो रियर कैमरे मिलेंगे। स्पीड और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए यह स्मार्टफोन मीडियाटैक ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 प्रोसेसर पर चलेगा।
अब बात Xiaomi Redmi 6 के कीमत की। रेडमी 6 को भारतीय बाजार में 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया था। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। लॉन्च के बाद नवंबर में Redmi 6 की कीमत में 500 रुपये की
बढ़ोतरी कर दी गई थी। अब यह वेरिएंट 8,499 रुपये में बेचा जाता है। कंपनी रेडमी 6 के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,499 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अभी फ्लिपकार्ट पर यह वेरिएंट 8,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। रेडमी 6 के रिव्यू के दौरान हमने पाया था कि इस दाम में फोन का हार्डवेयर अच्छा है और यह बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसका 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है।
अब बात Redmi 6 के स्पेसिफिकेशन की। रेडमी 6 में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसकी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 80.7 प्रतिशत है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। 3 जीबी रैम दिए गए हैं। अब बात कैमरा सेटअप की। Xiaomi Redmi 6 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही कैमरे 1.25 माइक्रॉन पिक्सल्स और एआई क्षमता के साथ आते हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौज़ूद है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।
3) Honor 7C
Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने मई 2018 में भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन हॉनर 7सी को
लॉन्च किया था। Honor 7C के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो फोन में एचडी+ डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसके अलावा यूज़र फेस अनलॉक फीचर का भी मज़ा ले पाएंगे और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर मौज़ूद है। इसके अलावा हॉनर 7सी के फ्रंट और रियर कैमरे से यूज़र पोर्ट्रेट मोड में तस्वीरें ले पाएंगे। अब बात Honor 7C के कीमत की। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज को 9,999 रुपये में उतारा गया था। लेकिन अगस्त माह में हॉनर 7सी के 3 जीबी रैम वेरिएंट के दाम में 500 रुपये की
कटौती की गई थी।
हॉनर 7सी के
रिव्यू के दौरान हमने पाया था कि फोन का लुक स्लीक है, बिल्ड क्वालिटी अच्छी है, कई काम के फीचर भी मिलते हैं। बैटरी लाइफ अच्छी है और डिस्प्ले की भी तारीफ करनी होगी। लेकिन ईएमयूआई धीमा है और कई अनचाहे ऐप दिए गए हैं। फ्रंट और रियर कैमरे की परफॉर्मेंस बेहद ही औसत है। अगर आप इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो रियलमी 1 के बारे में भी विचार सकते हैं, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है लेकिन बाकी पहलुओं में काफी बेहतर है। वहीं, रेडमी नोट 5 ज़्यादा वैल्यू फॉर मनी फोन है। हॉनर 7सी की कीमत हॉनर 9 लाइट के करीब रखी गई है, जिसमें ज़्यादा रिजॉल्यूशन वाला डिल्प्ले, बेहतर कैमरे और स्लीक ग्लास बॉडी दी गई है।
अब बात Honor 7C के स्पेसिफिकेशन की। डुअल सिम हॉनर 7सी आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 ओरियो पर चलेगा। इसमें 5.99 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। पिक्सल डेनसिटी 268 पिक्सल प्रति इंच है। इसके ऊपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो हॉनर 7सी में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा फिक्स्ड फोकस वाला है और इसका अपर्चर नएफ/2.0 है। हॉनर 7सी के दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाई जा सकती है। बैटरी 3000 एमएएच की है।
हुवावे हॉनर 7सी के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, 3जी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर हैंडसेट का हिस्सा है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.3x76.7x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम।
4) Asus ZenFone Max M2
भारतीय बाजार में
असूस जे़नफोन मैक्स एम2 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। यद दाम 3 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट का है। हैंडसेट ब्लू और ब्लैक रंग में Flipkart पर मिलता है। स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन नॉच से लैस बड़े डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी के साथ आता है। रिव्यू के दौरान हमने पाया था कि Asus ZenFone Max M2 की बैटरी लाइफ अच्छी है। यूजर बड़े स्क्रीन पर गेमिंग और वीडियो देखने का लुत्फ उठा पाएंगे।
अब बात Asus ZenFone Max M2 के स्पेसिफिकेशन की। डुअल-सिम (नैनो) Asus ZenFone Max M2 (ZB632KL) स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो, 2.5डी कर्व्ड ग्लास और 430 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी और 4 जीबी रैम का विकल्प होंगे।
Asus ZenFone Max M2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा सेटअप 4K वीडियो और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 स्मार्टफोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज। Asus ZenFone Max M2 के दोनों ही वेरिएंट 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।
एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर Asus ZenFone Max M2 का हिस्सा हैं। इस फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Asus ZenFone Max M2 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 158.41x76.28x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 160 ग्राम।
5) Infinix Note 5
हैंडसेट निर्माता कंपनी इनफिनिक्स ने अगस्त माह में फुल एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Infinix Note 5 को
लॉन्च किया था। इनफिनिक्स नोट 5 के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो यह एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है जो स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव देगा, साथ ही आपको समय-समय पर लेटेस्ट अपडेट मिलते रहेंगे। इनफिनिक्स ग्राहकों को लुभाने के लिए स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑटो सीन डिटेकशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर मैनेजमेंट दे रही है।
अब बात Infinix Note 5 के कीमत की। भारतीय बाजार में इसका 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये और इसका 4 जीबी रैम वेरिएंट 9,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। रिव्यू के दौरान हमने पाया कि Note 5 में हाई-क्वालिटी डिस्प्ले है। फोन की बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है और इसका क्विक चार्जर फोन को तेजी से चार्ज करने में सक्षम है। कैमरा परफॉर्मेंस औसत है।
अब बात Infinix Note 5 के स्पेसिफिकेशन की। डुअल सिम वाला इनफिनिक्स नोट 5 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। यह एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है तो उम्मीद है कि जल्द ही इसे एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलेगा। Infinix Note 5 में 5.99 इंच की फुल एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85 प्रतिशत है। फोन की बॉडी ग्लास की होगी और डिस्प्ले पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन भी मौजूद है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी23 प्रोसेसर के साथ एआरएम माली-जी71 जीपीयू है। यह स्मार्टफोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम विकल्प के साथ आएगा।
अब बात कैमरा की। रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.0 है। कैमरा लो-लाइट फोटोग्राफी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑटो-सीन डिटेक्शन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट करता है। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसका अर्पचर एफ/2.0 है। फ्रंट कैमरा लो-लाइट सेल्फी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्यूटी मोड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बोकेह सेल्फी सपोर्ट करता है।
Infinix Note 5 के 32 जीबी और 64 जीबी दो स्टोरेज वेरिएंट है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोल्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक मिलेगा। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। पावर बैकअप के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर मैनेजमेंट से लैस 4,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग के लिए 18W X सपोर्ट करेगा। इनफिनिक्स नोट 5 की लंबाई-चौड़ाई कुछ इस प्रकार है- 158.25x75.25x8.65 मिलीमीटर और इसका वजन 175 ग्राम है।