10,000 रुपये के बजट में नया 4 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन मार्केट में ढेरों मोबाइल होने की वज़ह से कंफ्यूज़न होना आम बाता है। आज हम अपने लेख के माध्यम से आपको इस विषय में जानकारी मुहैया कराएंगे कि मार्केट में ऐसे कौन-कौन से मोबाइल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जो 10,000 रुपये से कम के बजट में 4 जीबी रैम के साथ आते हैं। हम साफ कर दें कि ये 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले 4 जीबी रैम से लैस स्मार्टफोन की एक लिस्ट मात्र है, इसमें कहीं भी हम यह नहीं कह रहे हैं कि इसमें से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है।
Realme 3i
रियलमी 3आई (
रिव्यू) को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप, ड्यूड्रॉप नॉच डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ आता है। रियलमी 3आई का
दाम 7,999 रुपये से शुरू होता है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।
रियलमी 3आई के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो, 88.30 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम दिए गए हैं।
रियलमी 3आई में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर काम करेगा। फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। स्मार्टफोन की बैटरी 4,230 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 156.1x75.6x8.3 मिलीमीटर है।
Asus Zenfone Max Pro M1
असूस ने पिछले साल
ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 को भारत में लॉन्च किया था और बजट सेगमेंट में यह एक पॉपुलर स्मार्टफोन है। हैंडसेट की अहम खासियतों की बात करें तो यह स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 5,000 एमएएच की बैटरी, 6 जीबी तक रैम और डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम 1 का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,499 रुपये, 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,499 रुपये तो वहीं इसका 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 11,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह डेप्थ सेंसर है जिससे बोकेह इफेक्ट हासिल करने में मदद मिलेगी।
सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में जान फूंकने का काम करेगी 5000 एमएएच वाली बैटरी। इसके साथ 10 वॉट का चार्जर दिया गया है।
Asus ZenFone Max M2
असूस ब्रांड के इस हैंडसेट के अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.26 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा सेटअप, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,000 एमएएच की बैटरी है। असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 की कीमत में पिछले महीने ही कटौती की गई है।
असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 8,999 रुपये है।
असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी और 4 जीबी रैम का विकल्प होंगे। ज़ेनफोन मैक्स एम2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 स्मार्टफोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है।
असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज। असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 के दोनों ही वेरिएंट 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेंगे। इस फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 की बैटरी 4,000 एमएएच की है।
Infinix Hot 7
इनफिनिक्स हॉट 7 को पिछले महीने भारत में
लॉन्च किया गया है। यह फोन दो रियर कैमरे, दो सेल्फी कैमरे और 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इनफिनिक्स हॉट 7 को भारत में 7,999 रुपये में बेचा जाता है। यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, एक्वा ब्लू और मोका ब्राउन रंग में बेचा जाता है।
इसमें 6.19 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन पर 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। फोन में 2.39 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनफिनिक्स हॉट 7 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
अब बात कैमरा सेटअप की है। इनफिनिक्स हॉट 7 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। फ्रंट पैनल पर भी डुअल कैमरा सेटअप है। यहां एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इनफिनिक्स हॉट 7 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसके बारे में 36 घंटे तक 4जी टॉक टाइम देने का दावा है। यह रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और फोन में फेस अनलॉक फीचर भी है।
Honor 8C
हॉनर 8सी को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। हॉनर 8सी में एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है और यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है। इसके 4 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है, 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये है।
हॉनर 8सी के अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रफ्तार देने के लिए मौज़ूद हैं 4 जीबी रैम। हॉनर 8सी में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है।
प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का एफ/2.4 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। दोनों ही कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश से लैस हैं। फोन में जान फूंकने का काम करती है 4000 एमएएच की बैटरी।