इस स्मार्टफोन सीरीज में आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सपोर्ट वाले फोटो एडिटिंग फीचर्स दिए जा सकते हैं
इस सीरीज के बेस मॉडल में Photo Editing फीचर दिया जा सकता है
अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google की Pixel 10 सीरीज को इस महीने लॉन्च किया जाएगा। अमेरिका में आयोजित होने वाले Made by Google इवेंट में इस स्मार्टफोन सीरीज के साथ कंपनी के कुछ अन्य प्रोडक्ट्स को भी लाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल होंगे।
इस स्मार्टफोन सीरीज में आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सपोर्ट वाले फोटो एडिटिंग फीचर्स दिए जा सकते हैं। WinFuture की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज के बेस मॉडल में Photo Editing फीचर दिया जा सकता है। Google Gemini के सपोर्ट वाले इस फीचर से यूजर्स को बैकग्राउंड बदलने, इमेज की ब्राइटनेस बढ़ाने, ऑब्जेक्ट्स को हटाने और वॉयस प्रॉम्प्ट्स के इस्तेमाल से अन्य एडिट करने की सुविधा मिलेगी।
इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Pixel 10 सीरीज में Camera Coach कहा जाने वाला एक फीचर होगा जिससे यूजर्स को बेहतर तरीके से फोटो कैप्चर करने के लिए सही एंगल्स और लाइटिंग जैसे सुझाव दिए जाएंगे। इसके अलावा इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में Google के मौजूदा मॉडल्स में उपलब्ध Call Screening और Call Notes जैसे AI से जुड़े कुछ फीचर्स मिल सकते हैं। इस सीरीज के बेस मॉडल में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरा के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। Pixel 10 Pro और 10 Pro XL में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 42 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।
गूगल के Pixel 10 Pro Fold में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 10.8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5x ऑप्टिकल जूम के लिए सपोर्ट के साथ 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के इनर और कवर दोनों डिस्प्ले पर 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। Pixel 10 Pro Fold को Jade और Moonston कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस मार्केट में दक्षिण कोरिया की Samsung की सबसे अधिक हिस्सेदारी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन