ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर आज फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए The Big Billion Days Sale सेल शुरू हो गई है। वैसे सामान्य यूजर्स के लिए इस सेल का आगाज 23 सितंबर यानी कि कल से होना है। यह सेल विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम समेत स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, ईयरबड्स, हेडफोन, लैपटॉप और स्मार्टवॉच आदि पर डिस्काउंट लेकर आई है। इस सेल में बैंक ऑफर, कीमत में कटौती और एक्सचेंज ऑफर का बंपर लाभ मिलेगा। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज ऑफर में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर कर सकता है। अगर आप अपने लिए कोई नया 5जी स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। 30 सितंबर तक चलने वाली फ्लिपकार्ट की इस सेल में हम आपके लिए 20 हजार रुपये से कम में आने वाले दस 5जी स्मार्टफोन लेकर आए हैं। आइए इन स्मार्टफोन और इनकी डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme 9 Pro 5G
Realme 9 Pro 5G को
Flipkart Big Billion Days Sale में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 21,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जिसकी कीमत 22% डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये है। बैंक ऑफर में एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 1500 रुपये तक बचत कर सकते हैं। वहीं ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10 प्रतिशत यानी 1,500 रुपये छूट पा सकते हैं। Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से 8 प्रतिशत (अधिकतम 1500 रुपये) बचत हो सकती है। एक्सचेंज ऑफर में 16,250 रुपये तक बचा सकते हैं।
Realme 9 Pro 5G को (16,999 रुपये) में खरीदें।
Samsung Galaxy F23 5G
Samsung Galaxy F23 5G के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 23,999 रुपये के बजाय फ्लिपकार्ट सेल में 43 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 13,499 रुपये में खरीद सकते हैं। Axis बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत (1500 रुपये तक) डिस्काउंट पा सकते हैं। इसी प्रकार ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भी 1500 रुपये तक बचत कर सकते हैं। Flipkart Axis Bank से 1500 रुपये यानी कि 8 प्रतिशत बचत हो सकती है। एक्सचेंज ऑफर में 12,850 रुपये तक बचत हो सकती है।
Samsung Galaxy F23 5G को (13,499 रुपये) में खरीदें।
Redmi Note 10T 5G
Redmi Note 10T 5G के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी असली कीमत 16,999 रुपये है। बैंक ऑफर में Axis Bank और ICICI Bank कार्ड्स से भुगतान पर 10 प्रतिशत (अधिकतम 1,500 रुपये) तक बचत कर सकते हैं। Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से 8 प्रतिशत (1500 रुपये तक) छूट मिल सकती है। एक्सचेंज ऑफर में 12,400 रुपये तक कीमत कम हो सकती है।
Redmi Note 10T 5G को (12,999 रुपये) में खरीदें।
Poco M4 5G
Poco M4 5G के के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है, लेकिन 31% छूट के बाद 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Axis Bank क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन से भुगतान पर 10 प्रतिशत (अधिकतम 1500 रुपये) तक छूट का लाभ मिल सकता है। इसी प्रकार Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से 8 प्रतिशत (अधिकतम 1500 रुपये) पा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में 10,400 रुपये तक बचत हो सकती है। अगर एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो आपको इस फोन के लिए सिर्फ 599 रुपये ही देने होंगे।
Poco M4 5G को (10,999 रुपये) में खरीदें।
Motorola G62 5G
Motorola G62 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन 28 प्रतिशत छूट के बाद 17,999 रुपये बचत कर सकते हैं। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक बचत कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड 8 प्रतिशत बचत कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तौर पर 16,900 रुपये की बचत कर सकते हैं।
Motorola G62 5G को (17,999 रुपये) में खरीदें।
Infinix Note 12 Pro 5G
Infinix Note 12 Pro 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन 40% छूट के बाद 14,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर में Axis बैंक क्रेडिट कार्ड और ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10 प्रतिशत यानी कि 1,500 रुपये की बचत कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के लिए 14,350 रुपये तक की बचत हो सकती है।
Infinix Note 12 Pro 5G को (14,999 रुपये) में खरीदें।
OPPO F19 Pro+ 5G
OPPO F19 Pro+ 5G की कीमत 29,990 रुपये है, लेकिन 40% छूट के बाद 17,990 रुपये बचत हो सकती है। यह कीमत 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। बैंक ऑफर के तौर पर Axis बैंक क्रेडिट डेबिट कार्ड और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तौर पर 16,900 रुपये की बचत कर सकते हैं।
OPPO F19 Pro+ 5G को (17,990 रुपये) में खरीदें
POCO M4 Pro 5GPOCO M4 Pro 5G के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज को 16,999 रुपये के बजाय 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 1500 रुपये की बचत कर सकते हैं, इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर भी 1500 रुपये बचा सकते हैं। अगर पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देते हैं तो 12,400 रुपये तक बचत हो सकती है।
POCO M4 Pro 5G को (12,990 रुपये) में खरीदें।
Realme 9 5G
Realme 9 5G के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपये में अपना हो सकता है। एक्सिस बैंक क्रेडिट और क्रेडिट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1500 रुपये बचत कर सकते हैं। इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 1500 रुपये बचत कर सकते हैं। वहीं Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से भी 8 प्रतिशत (अधिकतम 1500 रुपये) बचा सकते हैं। वहीं 15,300 रुपये एक्सचेंज ऑफर में कम कर सकते हैं।
Realme 9 5G को (15,999 रुपये) में खरीदें।
Infinix Note 12 5GInfinix Note 12 5G के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि वास्तविक कीमत 19,999 रुपये है। एक्सचेंज ऑफर में 12,400 रुपये तक कीमत कम कर सकते हैं। बैंक ऑफर में Axis बैंक क्रेडिट या क्रेडिट ईएमआई ट्रांजेक्शन, आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 1500 रुपये तक बचत हो सकती है।
Infinix Note 12 5G को (12,999 रुपये) में खरीदें।
Affiliate links may be automatically generated - see our ethics statement for details.