चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Note 12 5G लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा। दमदार फीचर्स के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Infinix Note 12 Pro की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Infinix Note 12 5G के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। फिलहाल यह फोन सिर्फ सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में आया है, हालांकि कंपनी बाद में शायद स्टोरेज में विस्तार कर सकती है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन Snowfall White और Force black जैसे दो कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध होगा। उपलब्धता की बात करें तो यह Note 12 5G बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा, हालांकि स्मार्टफोन की सेल डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है।
Infinix Note 12 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Infinix Note 12 5G में 6.7 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 180Hz स्टैंडर्ड टच सैंपलिंग रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 810 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 6GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कैमरा की बात की जाए तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और AI लेंस दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें Android 12 पर बेस्ड XOS 10.6 दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।