OnePlus Nord CE 2 5G को हाल ही में लॉन्च किया गया था। वनप्लस की ओर से यह एक अच्छा मिड रेंज फोन है, जिसकी कीमत 25 हजार रुपये से नीचे है। फोन में अच्छा सॉफ्टवेयर, बेहतर बैटरी लाइफ और कमाल परफॉर्मेंस मिलती है। कुल मिलाकर उन लोगों को यह बहुत पसंद आएगा जिनको एक अच्छा ऑलराउंडर फोन चाहिए। इस फोन को हमने 25 हजार रुपये के अंदर मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स में भी लिस्ट किया है। अब कंपनी ने OnePlus Nord CE 2 Lite 5G लॉन्च किया है जो OnePlus Nord CE 2 5G का लाइट वर्जन है। क्या वनप्लस ने फीचर्स के साथ वही बैलेंस बनाकर रखा है या फिर कम कीमत में फोन लॉन्च करने की जुगत में कंपनी कहीं मात खा गई? OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के साथ मैंने थोड़ा सा समय बिताया और इस स्मार्टफोन के बारे में फर्स्ट इम्प्रेशन कुछ ऐसे हैं-
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 19,999 रुपये है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 21,999 रुपये है। बेस वेरिएंट को केवल ब्लैक डस्क कलर में लॉन्च किया गया है, जबकि टॉप वेरिएंट सिर्फ ब्लू टाइड फिनिश में लॉन्च किया गया है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G ब्लू वेरिएंट जाहिर तौर पर नॉर्ड स्मार्टफोन जैसा दिखता है। इस बार फोन में ब्लू की सॉलिड शेड नहीं दी गई है बल्कि, जब फोन को रोशनी के नीचे रखकर घुमाते हैं तो यह स्काई ब्लू से कुछ पीली शेड में जाता दिखता है। कैमरा मॉड्यूल के पास टेक्सचर फिनिश दी गई है।
फोन के साथ बिताए थोड़े समय में मैंने पाया कि इस पर फिंगरप्रिंट आसानी से जगह नहीं बना पा रहे थे। बॉक्स में फोन के साथ एक क्लियर केस भी मिलता है, जो कि उपयोगी है। इसके अलावा बॉक्स में नॉर्ड स्टिकर, सिम इजेक्टर पिन, रेड केबल क्लब मेंबरशिप कार्ड, 33 वॉट सुपरवूक चार्जर और एक सिग्नेचर रेड यूएसबी टाइप सी केबल मिलती है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 6.59 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसमें टॉप लेफ्ट कॉर्नर में एक कैमरा होल है जिसमें एक 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह एक एलसीडी पैनल है जिसमें 120Hz अधिकतम रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट है। डिस्प्ले के किनारों पर पतले बेज़ल हैं लेकिन टॉप और बॉटम में बेजल मोटे दिए गए हैं।
फोन की साइड फ्लैट हैं जिससे यह होल्ड करने में आरामदायक लगता है। राइट साइड में एक हल्की ढलाव के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जिसकी पोजिशन काफी आरामदायक है और ढलाव के कारण आसानी से पता भी लग पाता है। फोन की लेफ्ट साइड में वॉल्यूम बटन, सिम ट्रे दी गई है। टॉप पर केवल सेकेंडरी माइक्रोफोन आपको मिलेगा। जबकि बॉटम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, प्राइमरी माइक्रोफोन, स्पीकर और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
फोन का वजन 195 ग्राम है। कर्व्ड साइड होने के कारण इसकी मोटाई का ज्यादा पता नहीं चल पाता है। फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल बॉडी से बाहर निकला महसूस होता है और फ्लैट सरफेस पर रखने पर फोन उठा हुआ दिखता है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसमें EIS का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। Nord CE 2 5G की तरह इसमें अल्ट्रावाइड कैमरा नहीं मिलता है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिप के साथ आता है। हम इस प्रोसेसर को पहले ही
Vivo T1,
Moto G71 5G,
Redmi Note 11 Pro+ 5G, और
Realme 9 Pro 5G जैसे डिवाइसेज में देख चुके हैं। यह फोन ब्लूटूथ 5.2, डुअल-बैंड वाई-फाई और पांच 5G बैंड को सपोर्ट करता है। इसमें एक हाइब्रिड डुअल-सिम ट्रे है, इसलिए आप दूसरी सिम और माइक्रोएसडी कार्ड में से किसी एक को ही इस्तेमाल कर पाएंगे।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फोन Android 12 पर आधारित है और Oxygen OS 12.1 पर चलता है। UI में बहुत से नए फीचर्स देखने को मिलते हैं। फुल रिव्यू में मैं इसके और डिटेल्स के बारे में बात करूंगा। मेरी यूनिट में मार्च 2022 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच दिया गया था। वनप्लस ने इस फोन के लिए दो मेन एंड्रॉइड अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है, जो इसे कंपीटिशन में कुछ फायदा दे सकता है।
कुछ समय के लिए OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को इस्तेमाल करने के बाद, मैं कह सकता हूं कि यह काफी भरोसेमंद लग रहा है। हालांकि, इस प्राइस सेगमेंट में कंपीटिशन तगड़ा है। मैं जल्द ही इसके कैमरा, परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और सॉफ्टवेयर का टेस्ट करूंगा, इसलिए OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के फुल रिव्यू के लिए गैजेट्स 360 से जुड़े रहें।