Oppo Reno 5Z 5G स्मार्टफोन को 7 अप्रैल बुधवार को सिंगापुर में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन Oppo F19 Pro+ 5G स्मार्टफोन से मिलते हैं, जो कि पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ था। दोनों स्मार्टफोन में मौजूद प्रमुख अंतर की बात करें, तो ओप्पो रेनो 5ज़ेड फोन सिंगल सिम सपोर्ट और 30 वॉट वीओओसी फ्लैश चार्ज 4.0 के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर व क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है।
Oppo Reno 5Z 5G price, availability
Oppo Reno 5Z 5G के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत SGD 529 (लगभग 29,300 रुपये) है।
Oppo F19 Pro+ स्मार्टफोन में भी ओप्पो रेनो 5ज़ेड जैसे
स्पेसिफिकेशन मौजूद है, जो कि भारत में 25,990 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ था। नया फोन कॉस्मो ब्लू और फ्लुइड ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
उपलब्धता की बात करें, तो ओप्पो रेनो 5ज़ेड 5जी फोन Lazada और Shopee ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
Oppo इस स्मार्टफोन की खरीद पर अज्ञात True Wireless Stereo (TWS) ईयरबड्स SGD 69 (लगभग 3,800 रुपये) में उपलब्ध करा रही है।
Oppo Reno 5Z 5G specifications
ओप्पो रेनो 5ज़ेड 5जी फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है और इसमें 6.4-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर के साथ 8GB LPDDR4X रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल मैक्रो शूटर, 2-मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें एफ/2.4 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।
Oppo Reno 5Z 5G में 4,310mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30W VOOC फ्लैश चार्ज चार्ज 4.0 सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर आता है। फोन का डायमेंशन 160.1x73.4x7.8mm और वज़न 173 ग्राम है।