108 मेगापिक्सल कैमरा आज के समय में भारत में आम हो गए हैं। एक वक्त था जब सिर्फ प्रीमियम स्मार्टफोन्स में इस सेंसर की पेशकश की गई थी। मगर आज के समय में आपको 15-16 हजार रुपये के बजट में आने वाले स्मार्टफोन में भी इस क्वालिटी का कैमरा आसानी से मिल सकता है। अगर आप भी अपने लिए कोई नया 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए फ्लिपकार्ट से कुछ बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। ई-कॉमर्स साइट इन फोन पर कीमत में कटौती, एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर प्रदान कर रही है।
Infinix Note 12 Pro: फ्लिपकार्ट पर
Infinix Note 12 Pro का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये के बजाय 27 प्रतिशत छूट के बाद
15,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर में सिटी क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक बचत की जा सकती है। एक्सचेंज ऑफर के जरिए 15,300 रुपये तक कीमत को कम किया जा सकता है।
Realme 9: ऑफर की बात की जाए तो
Realme 9 का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये के बजाय 19 प्रतिशत छूट के बाद
16,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर में Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर के जरिए 16,000 रुपये तक कीमत को कम किया जा सकता है।
Motorola G60:
Motorola G60 का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये के बजाय 21 प्रतिशत छूट के बाद
14,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर में सिटी क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक बचत की जा सकती है। एक्सचेंज ऑफर के जरिए 14,000 रुपये तक कीमत को कम किया जा सकता है। यह फोन 2500 रुपये महीने के नो-कॉस्ट डेबिट ईएमआई पर भी उपलब्ध है। अगर एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो प्रभावी कीमत सिर्फ 999 रुपये तक हो सकती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर का लाभ पूरी तरह एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Redmi Note 11S: ऑफर में
Redmi Note 11S का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट
15,960 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 16,375 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो Citi बैंक, Kotak बैंक और ICICI बैंक से पेमेंट करने पर 1500 रुपये और क्रेडिट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 2000 रुपये तक बचत का मौका मिल रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक लिया जा सकता है।