सेल्फी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है और ऐसे में हैंडसेट निर्माता कंपनियां फ्रंट सेंसर पर पहले से ज्यादा काम कर रही हैं। भारतीय बाजार में 15,000 रुपये तक के बजट में Xiaomi, Realme और Lenovo समेत कई अन्य ब्रांड के सेल्फी-केंद्रित स्मार्टफोन मौजूद हैं। आज हम आपको अपने लेख द्वारा शाओमी Redmi Y2, Oppo के सब ब्रांड रियलमी के Realme U1 और Lenovo K9 के बारे में बताएंगे। यह तीनों ही सेल्फी-केंद्रित स्मार्टफोन हैं। Realme अपनी लोकप्रियता को भुनाने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती। यही वजह है कि कंपनी ने इस बार सेल्फी के दीवानों के लिए Realme U1 को भारत में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन कुछ दिनों पहले ही भारतीय बाजार में उतारा गया है।
सेल्फी के शौकीन लोगों को
Realme U1 फोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलेगा। Redmi Y2 और Lenovo K9 में नॉच मौजूद नहीं है लेकिन हाल ही में लॉन्च हुए Realme U1 स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले को जगह मिली है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी ब्रांड की नई यू सीरीज़ का यह पहला फोन भी है। आइए अब इन हैंडसेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1) Realme U1 की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन
रियलमी यू1 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट बेचा जाएगा। फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 14,499 रुपये रखी गई है। फोन की बिक्री 5 दिसंबर से एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर शुरू होगी। यह फोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।
लॉन्च ऑफर की बात करें तो Realme U1 की खरीदारी में एसबीआई कार्ड के इस्तेमाल पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। रिलायंस जियो की ओर से 5,750 रुपये का फायदा मिलेगा और साथ में 4.2 टीबी तक मुफ्त डेटा भी उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस इवेंट में Realme Buds को भी पेश किया। यह 11एनएम ड्राइवर यूनिट्स, मैगनेटिक स्विच डिज़ाइन और कैवलर फैब्रिक वायर और 3 बटन-इन लाइन रिमोट के साथ आता है। एक Realme U1 आइकॉनिक केस को भी पेश किया गया है। दोनों ही रियलमी एक्सेसरी की कीमत 499 रुपये है।
2) Lenovo K9 की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन
Lenovo K9 की कीमत 8,999 रुपये है। इस दाम में आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। ग्राहक लेनोवो के9 फोन को ब्लैक और ब्लू रंग में खरीद सकते हैं। लेनोवो ब्रांड का यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाता है।
Lenovo K9 स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ज़ेडयूआई 3.9 पर चलेगा। यह हाइब्रिड डुअल सिम हैंडसेट है। स्मार्टफोन में 5.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और यह 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6762 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। अब बात Lenovo K9 के कैमरा सेटअप की। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर जुगलबंदी में काम करेंगे। फ्रंट और रियर कैमरे फ्लैश के साथ आते हैं।
लेनोवो के9 की बैटरी 3000 एमएएच की है। याद रहे कि लेनोवो के8 को 4000 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ था। Lenovo K9 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। लेनोवो के9 का डाइमेंशन 153.8x72.9x7.95 मिलीमीटर है।
3) Redmi Y2 की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन
मार्केट में
Redmi Y2 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। इसके अलावा फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon इंडिया पर बेचा जाता है। इसके साथ शाओमी की अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
डुअल सिम रेडमी वाई 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.5 पर चलेगा। इसमें 5.99 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 269 पिक्सल प्रति इंच है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। जुगलबंदी के लिए 3 जीबी/ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Y2 में पिछले हिस्से पर वर्टिकल स्टाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सुपर पिक्सल सेंसर है जो एलईडी सेल्फी-लाइट, एआई ब्यूटीफाई 4.0 और फेस अनलॉक क्षमता के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो वेरिएंट हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेंगे। बैटरी 3080 एमएएच की है। इसके बारे में पूरे दिन की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है।
Xiaomi Redmi Y2 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। रेडमी वाई2 का डाइमेंशन 160.73x77.26x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 170 ग्राम।