Amazon Fab Phones Fest का आगाज़ हो चुका है। अमेज़न फैब फोन फेस्ट (Amazon Sale) में कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा Amazon Fab Phones Fest में हेडफोन, पावर बैंक और प्रोटेक्टिव केस समेत अन्य प्रोडक्ट्स की कीमत में कटौती भी की गई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अमेज़न फैब फोन फेस्ट सेल 28 मार्च 2019 तक चलेगी।
Amazon Fab Phones Fest के दौरान
Realme U1, Huawei Y9 (2019) और Vivo Y83 Pro स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकेगा। डिस्काउंट के अलावा अमेज़न पर ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और बैंकिंग डिस्काउंट भी हैं।
यह भी पढ़ें- Flipkart Mobiles Bonanza सेल: Poco F1 और Realme 2 Pro समेत कई फोन पर मिल रहा है डिस्काउंट Amazon Sale में मिल रही शानदार डील्स
अमेज़न फैब फोन फेस्ट सेल के दौरान रियलमी यू1 स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। याद करा दें कि Realme U1 को भारत में 11,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था। लेकिन अब रियलमी यू1 को 9,999 रुपये में अमेज़न (Amazon) से खरीदा जा सकता है। इस दाम में 3 जीबी रैम वेरिएंट मिलेगा। डिस्काउंट के अलावा आपको बिना ब्याज वाली ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा मिलेगी।
हुवावे वाई 9 (2019) को भारत में इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया गया था।
Huawei Y9 (2019) की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक इस हैंडसेट को 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं। याद करा दें कि हुवावे ब्रांड के इस हैंडसेट को भारत में 15,990 रुपये में
लॉन्च किया गया था। बिना ब्याज वाली ईएमआई, एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्र्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत कैशबैक और 13,050 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा।
Amazon Fab Phones Fest सेल के दौरान वीवो वाई 83 प्रो भी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।
Vivo Y83 Pro को भारत में 15,990 रुपये में
लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह हैंडसेट अमेज़न पर 11,990 रुपये में मिल रहा है। Vivo फोन के साथ मिलने वाले अन्य ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को हैंडसेट के साथ 1,000 रुपये का सुनिश्चित कैशबैक अमेज़न पे बैलेंस में दिया जाएगा। इसके अलावा एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्र्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत कैशबैक और 10,791 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा मिलेगा।
Amazon पर
वनप्लस 6टी (OnePlus 6T),
शाओमी मी ए2 (Xiaomi Mi A2),
ओप्पो एफ11 प्रो (Oppo F11 Pro) और
वीवो वी15 प्रो (Vivo V15 Pro) स्मार्टफोन भी डिस्काउंट के साथ बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा इन हैंडसेट्स पर भी एक्सचेंज ऑफर की सुविधा मिलेगी।