नया फोन खरीदने की सोच रहे है और ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते? हम 10,000 रुपये से कम कीमत वाले सबसे बेहतर मोबाइल फोन की अपनी लिस्ट को अपडेट कर रहे हैं। और पिछली लिस्ट वाले कई फोन अभी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अगर आपको इनमें से कोई फोन पसंद नहीं आता है तो आप कुछ महीनों या दिन का इंतज़ार कर सकते हैं। लेकिन जो लोग अभी फोन खरीदना चाहते हैं, उनके लिए कुछ वाकई अच्छे विकल्प अभी भी हैं।
नया फोन खरीदना है या फिर वित्तीय वर्ष के आखिर में सेलिब्रेट करना है, चाहें जो बहाना हो आप एक बजट फोन खरीद सकते हैं। हमने अपनी लिस्ट में उन्हीं स्मार्टफोन को शामिल किया है जिनका रिव्यू हमने किया है। हमने कुछ दूसरे फोन का ज़िक्र भी किया है लेकिन उन्हें मुख्य लिस्ट में शामिल ना करने की वज़ह है कि हमने कुद उनका रिव्यू नहीं किया है। इसलिए सिर्फ लिस्ट को ना पढ़ें, बल्कि पूरे आर्टिकल को पढ़कर सभी फोन के बारे में जानें।
10,000 रुपये से कम कीमत वाले टॉप पांच मोबाइल
1) लेनोवो के6 पावरपिछले साल के आखिर में लॉन्च हुआ
लेनोवो के6 पावर अभी भी सबसे बेहतरीन फोन है जिसे आप 10,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। फोन दिखने में अच्छा है और इसकी बैटरी भी शानदार है। कैमरा और बेहतर हो सकता था लेकिन यह कीमत के लिहाज़ से अच्छा फोन है। और दूसरे कुछ फोन से अलग, यह आसानी से खरीदने के लिए भी उपलब्ध है।
इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले है जो फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के अलावा फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
2) शाओमी रेडमी 3एस प्राइमशाओमी रेडमी नोट 4 भी इस लिस्ट में अपनी मजबूत जगह बनाता है, लेकिन गैज़ेट्स 360 ने इसके 4 जीबी रैम वाले महंगे वेरिएंट का ही रिव्यू किया है, जो कि हमारे
15,000 रुपये से कम कीमत वाले फोन की लिस्ट में जगह बनाता है। 3 जीबी रैम वेरिएंट को इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है, लेकिन हमने रिव्यू को ध्यान में रखते हुए
शाओमी रेडमी 3एस प्राइम को इस लिस्ट में शामिल किया है।
5 इंच वाले इस फोन को खरीदना मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर आप इसे खरीद लेते हैं तो निराश नहीं होंगे। शानदार बैटरी लाइफ वाला यह फोन दिखने में अच्छा है। और तेजी से फिंगरप्रिंट की पहचान करता है। फोन में 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 1.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
3) मोटोरोला मोटो जी4इस लिस्ट में पुराना
मोटोरोला मोटो जी4 अभी भी टिका हुआ है। यह फोन 15,000 रुपये से कम वाली कुछ लिस्ट में भी अपनी जगह बना चुका है। हालांकि, इसकी कीमत 11,999 रुपये है, लेकिन यह अमेज़न पर 10,499 रुपये में उपलब्ध है। यह एक बड़ी कटौती है और अब यह एक ऐसे सेगमेंट में आ गया है जहां यह ज्यादा उपयुक्त महसूस होता है।
फोन में सब कुछ एकदम सह है सिवाय इसके कैमरे के। और अगर आपके लिए यह बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है तो यह एक अच्छा तीसरा विकल्प है। इस फोन में 5.5 इंच फुल-एचडी स्क्रीन है। स्टोरेज 16 जीबी और रैम 2 जीबी है। इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
4) कूलपैड नोट 3एसपिछले नवंबर में लॉन्च हुआ
कूलपैड नोट 3एस बेहद वाज़िब कीमत पर शानदार अनुभव देता है। यह उतना बेहतर नहीं है जितने कि हमारी लिस्ट में शामिल टॉप-2 डिवाइस हैं। लेकिन अगर आपको इसका अनोखा लुक पसंद है, तो यह आपको निराश नहीं करेगा।
5.5 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
5) माइक्रोमैक्स कैनवस 6 प्रोमाइक्रोमैक्स कैनवस 6 प्रो इस लिस्ट का एक पुराना फोन है लेकिन इसमें अच्छा डिस्प्ले है। और इसमें 4 जीबी रैम है। हालांकि, हमने
अपने रिव्यू में बताया था कि इसका कैमरा ख़राब है।
इस दिया गया 5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन देखने में अच्छा लगता है। 4 जीबी रैम के अलावा, फोन में 16 जीबी स्टोरेज है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कई दूसरे फोनइन पांच फोन के अलावा, कुछ और फोन भी हैं जिन्हें इस बजट में शामिल किया जा सकता है। पहला है
लेईको ले 1एस ईको, जो स्पेसिफिकेशन के हिसाब से बेहद अच्छा विकल्प है और इसकी कीमत 9,999 रुपये है। परेशानी यह है कि फोन सोल्ड आउट हो जाता है और ब्रांड के भविष्य को लेकर भी सवाल हैं। रिलायंस रिटेल का जियो फ्रेंडली
लाइफ एफ1 भी एक अच्छा विकल्प है,
हमने अपने रिव्यू में भी इसकी जानकारी दी है।
इंटेक्स एक्वा एस7 ने भी
रिव्यू में ठीकठाक परफॉर्म किया और यह बजट में भी फिट बैठता है। इन सबके अलावा,
असूस ज़ेनफोन मैक्स (2016) भी है, जिसे हमने
अपने रिव्यू में लगभग सभी डिपार्टमेंट में ठीकठाक बताया है लेकिन इसका कैमरा ठीकठाक है। और बैटरी लाइफ भी शानदार है।
एक और फोन है जिसका हमने अभी तक रिव्यू नहीं किया है लेकिन कागज़ों पर यह अच्छा लगता है-
पैनासोनिक एलुगा नोट। 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाले इस फोन में 5.5 इंच डिस्प्ले है। कीमत के हिसाब से ये स्पेसिफिकेशन अच्छे हैं। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि शाओमी रेडमी नोट 4 के 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट को भी लिया जा सकता है जिसकी कीमत 10,000 रुपये के अंदर आती है, यह भी एक विकल्प हो सकता है। हमारे 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट का अनुभव मानें तो यह निश्चित तौर पर लिया जा सकता है।
ये सभी फोन 10,000 रुपये से कम कीमत में हमारी लेटेस्ट सूची में आते हैं। क्या आप एक नया फोन अभी खरीदने वाले हैं या फिर कुछ महीनों बाद खरीदने की सोच रहे हैं? कमेंट के जरिये हमें बताएं।