मोटो लगातार भारत में अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने के सिलसिले को बरक़रार रखा है। अब कंपनी
12 जुलाई को मोटो ई4 प्लस को लॉन्च करेगी। इस साल भारत में लॉन्च होने वाला यह कंपनी का छठवां हैडसेट होगा।
मोटो ई4 प्लस एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें 5000 एमएएच की बैटरी, 3 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। कम कीमत वाले हैंडसेट की तलाश वाले लोगों को अच्छे फ़ीचर वाला यह फोन आकर्षित कर सकता है। हालांकि, भारतीय बाज़ार में छिड़ी प्रतिद्वंदिता को देखें और ख़ासकर बजट सेगमेंट को तो आने वाले मोटो हैंडसेट की राह इतनी आसान नहीं होगी। क्योंकि बाज़ार में पहले से ही नोकिया 3, शाओमी रेडमी 4 और लेनोवो के6 पावर चुनौती देने के लिए मौज़ूद हैं। अगर आप इन चार स्मार्टफोन में से किसी एक को खरीदना चाहते हैं तो हम आज आपको इनकी कीमत, सबसे बेहतर फ़ीचर और दूसरे मुख्य स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएंगे जिससे आपको चुनाव करने में मदद मिलेगी।
मोटो ई4 प्लस बनाम नोकिया 3 बनाम शाओमी रेडमी 4 बनाम लेनोवो के6 पावर कीमतमोटो ई4 प्लस की आधिकारिक कीमत भारत में 12 जुलाई को होने वाले लॉन्च इवेंट में बताई जाएगी। लेकिन इसके दो वेरिएंट की कीमत 9,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। जहां नोकिया 3 स्मार्टफोन
9,499 रुपये में ऑफलाइन स्टोर में मिलता है वहीं लेनोवो के6 पावर के 3 जीबी रैम वेरिएंट को 9,999 रुपये व 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। शाओमी रेडमी 4 का 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी 10,999 रुपये में उपलब्ध है।
मोटो ई4 प्लस बनाम नोकिया 3 बनाम शाओमी रेडमी 4 बनाम लेनोवो के6 पावर फ़ीचर और स्पेसिफिकेशनमोटो ई4 प्लस की सबसे अहम ख़ासियत है फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें दी गई 5000 एमएएच की बैटरी और धूल से बचाने के लिए दी गई वाटर-रेपेलैंट कोटिंग। इसके अलावा इन चारों डिवाइस की बात करें तो यह अकेला फोन है जो एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। मोटो ई4 प्लस के बाकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, आपको 5.5 इंच एचडी स्क्रीन, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एम चिपसेट, 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट, एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट में मिलेंगे।
नोकिया 3, भारतीय मार्केट में मौज़ूद इकलौता नोकिया एंड्रॉयड फोन है। इस फोन का उद्देश्य, एक प्रीमियम लुक के साथ बजट कीमत फोन के जरिए ग्राहकों को आकर्षित करना है। फोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले, एंड्रॉयड 7.0 नूगा सॉफ्टवेयर, 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्पीड के साथ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एम चिप, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट (256 जीबी तक), 8 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट कैमरा व 2630 एमएएच की बैटरी है। यहां ज़िक्र किए गए चारों हैंडसेट में सिर्फ यही एक ऐसा फोन है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।
लेनोवो के6 पावर का सबसे ख़ास फ़ीचर है 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी। हाल ही में एक
ताजा अपडेट के बाद फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है और फुल एचडी डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन वाला यह अकेला हैंडसेट है। स्मार्टफोन में एक 5 इंच डिस्प्ले, 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 32 जीबी स्टोरेज (128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट), 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम, एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो एनहेंसमेंट जैसे फ़ीचर हैं।
बात करते हैं
रेडमी 4 की सबसे अहम ख़ासियत की, फोन में 4100 एमएएच बैटरी, 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम है। एंड्रॉयड मार्शमैलो के साथ लॉन्च हुए इस हैंडसेट को
एंड्रॉयड 7.1 नूगा अपडेट मिलेगा। स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी स्क्रीन, 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज, एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रट कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर है।
जहां मोटो ई4 प्लस को भारत में अभी रिलीज़ नहीं किया गया है, वहीं नोकिया 3 को ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। लेनोवो के6 पावर फ्लिपकार्ट और शाओमी रेडमी 4 अमेज़न इंडिया और मीडॉटकॉम पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
हमें उम्मीद है कि इस तुलना से आपको फैसला लेने में मदद मिलेगी कि आपके लिए इन चार में से कौन सा फोन उपयुक्त है। नीचे कमेंट के जरिए हमें बताएं कि आपने कौन सा फोन चुना।
मोटो ई4 प्लस बनाम नोकिया 3 बनाम शाओमी रेडमी 4 बनाम लेनोवो के6 पावर की तुलना