ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में पिछली कुछ तिमाहियों से डिमांड कमजोर है। इस मार्केट पर स्लोडाउन के साथ ही इन्फ्लेशन बढ़ने का भी असर पड़ा है। इस मार्केट में सबसे अधिक बिक्री करने वाली दक्षिण कोरिया की Samsung को इनवेंटरी के प्रेशर, कम डिमांड और सेमीकंडक्टर की कमी जैसी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। इससे कंपनी के डिवाइसेज की शिपमेंट्स पर असर पड़ सकता है।
TrendForce की एक
रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा वर्ष की चौथी तिमाही में अमेरिकी स्मार्टफोन मेकर Apple मार्केट शेयर में सैमसंग को पीछे छोड़कर सबसे बड़ी ग्लोबल स्मार्टफोन कंपनी बन सकती है। ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में तीसरी तिमाही में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 11 प्रतिशत की गिरावट रही। यह दूसरी तिमाही की तुलना में 0.9 प्रतिशत घटी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चौथी तिमाही में इस मार्केट में सैमसंग का पहला स्थान एपल ले सकती है। आईफोन बनाने वाली एपल का मार्केट शेयर बढ़कर 24.6 प्रतिशत होने की संभावना है। सैमसंग का मार्केट शेयर 22.2 प्रतिशत से घटकर लगभग 20.2 प्रतिशत हो सकता है।
BusinessKorea की एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग के लिए चौथी तिमाही में स्थिति बेहतर होनी मुश्किल है क्योंकि कंपनी इनवेंटरी के प्रेशर और कम डिमांड जैसी मुश्किलों का सामना कर रही है। हालांकि, भारत के स्मार्टफोन मार्केट में चीन की Xiaomi पहले स्थान पर बरकरार है। इसका मार्केट शेयर 25.27 प्रतिशत का है। इसके बाद Vivo और सैमसंग क्रमशः 16.5 प्रतिशत और 16.05 प्रतिशत के साथ हैं।
iPhone के प्रोडक्शन में इस वर्ष भारी कमी हो सकती है। Apple के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने वाली
Foxconn की चीन के Zhengzhou की फैक्टरी में खराब स्थितियों के कारण वर्कर्स के उपद्रव और तोड़फोड़ से प्रोडक्शन पर बड़ा असर पड़ा है। इससे इस वर्ष iPhone Pro का प्रोडक्शन लगभग 60 लाख यूनिट्स घट सकता है। फॉक्सकॉन के वर्कर्स को असेंबली लाइंस पर जल्द वापस लाने और कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन पर पर प्रोडक्शन निर्भर करेगा। इस फैक्टरी में iPhone 14 Pro और Pro Max का अधिकतर प्रोडक्शन होता है। ये दोनों स्मार्टफोन इस वर्ष एपल के लिए सबसे अधिक डिमांड वाले रहे हैं। Apple भी iPhone का चीन और भारत में प्रोडक्शन करती है। कंपनी ने अपनी नई iPhone 14 सीरीज के कुछ मॉडल्स की भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Apple,
Shipments,
China,
Market,
Vivo,
Production,
Demand,
Inventory,
devices,
Factory,
Samsung,
IPhone,
America