Infinix ने CES 2026 में Note 60 Series के साथ सैटेलाइट कम्युनिकेशन और नई टेक्नोलॉजीज शोकेस की हैं।
Infinix Note 60 Series CES 2026 में नई मोबाइल टेक्नोलॉजी के साथ शोकेस
Infinix ने CES 2026 के दौरान अपनी आने वाली टेक्नोलॉजी रोडमैप की झलक दिखाते हुए कई बड़े इनोवेशन्स से पर्दा उठाया है। इस शोकेस का सबसे बड़ा फोकस Infinix Note 60 Series पर रहा, जिसे कंपनी अपनी अगली मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन सीरीज के तौर पर पेश करने की तैयारी में है। CES Showstoppers 2026 में Infinix ने सैटेलाइट कम्युनिकेशन, एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम, नया विजुअल डिजाइन कॉन्सेप्ट और AI-बेस्ड मॉड्यूलर इकोसिस्टम जैसी टेक्नोलॉजीज को दिखाया, जिनका सीधा असर आने वाले Note 60 सीरीज डिवाइसेज में देखने को मिल सकता है। यहां हम सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Infinix Note 60 Series को कंपनी का पहला ऐसा कंज्यूमर-ग्रेड स्मार्टफोन बताया जा रहा है, जिसमें Satellite Calling और Messaging सपोर्ट दिया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, यह सिस्टम पृथ्वी की करीब दो-तिहाई सतह को कवर करने में सक्षम होगा। इसमें 4kbps ट्रांसमिशन सपोर्ट मिलेगा, जिससे दो-तरफा वॉइस कॉलिंग और मैसेजिंग संभव होगी। खास बात यह है कि इस सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए किसी अलग रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी और फोन मोबाइल नेटवर्क और सैटेलाइट नेटवर्क के बीच ऑटोमैटिक स्विच कर सकेगा। Infinix का दावा है कि यह फीचर रिमोट एरिया और नेटवर्क डेड जोन में भी कनेक्टिविटी बनाए रखने में मदद करेगा।
Note 60 Series के साथ Infinix ने अपनी नई HydroFlow Liquid Cooling Architecture को भी शोकेस किया है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री की सबसे एडवांस्ड लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी में से एक है। इसमें Dual-Piezoelectric-Ceramic Single-Pump टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो फ्लूइड को हाई-स्पीड फ्लो में सर्कुलेट करती है। इसके साथ ही Infinix ने एक नया piezoelectric fan कॉन्सेप्ट भी दिखाया है, जो बिना ट्रेडिशनल ब्लेड्स के काम करता है और बेहतर हीट डिसिपेशन देने का दावा करता है। इस सिस्टम का मकसद लंबे समय तक गेमिंग और हैवी यूज के दौरान परफॉर्मेंस को स्टेबल रखना बताया गया है।
Infinix ने Note 60 Series के साथ गेमिंग फोकस्ड एक्सेसरीज की भी झलक दिखाई। इसमें एक इंडस्ट्री-फर्स्ट स्प्लिट कंट्रोलर , प्रेशर-सेंसिटिव टचपैड और वायरलेस मैग्नेटिक ट्रिगर्स शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक, ये एक्सेसरीज लो-लेटेंसी कंट्रोल और बेहतर इनपुट रिस्पॉन्स देने के लिए डिजाइन की गई हैं, ताकि हाई-परफॉर्मेंस हार्डवेयर का पूरा फायदा उठाया जा सके।
डिजाइन के मोर्चे पर Infinix ने Active Visual Backplate Technology को पेश किया है, जिसे Note 60 Series में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी के तहत फोन का बैक पैनल देखने के एंगल, रोशनी और तापमान के हिसाब से रंग और पैटर्न बदल सकता है। कंपनी ने इसमें थर्मो-क्रोमैटिक इंक, फोटोक्रोमिक लेदर और 3D विजुअल इफेक्ट्स जैसे एलिमेंट्स दिखाए हैं। खास बात यह है कि यह विजुअल बदलाव बिना किसी एक्स्ट्रा पावर कंजम्पशन के होने का दावा किया गया है।
CES 2026 में Infinix ने AI ModuVerse नाम का एक मॉड्यूलर AI इकोसिस्टम भी शोकेस किया। इसमें मैग्नेटिक तरीके से फोन से जुड़ने वाले अलग-अलग AI मॉड्यूल्स शामिल हैं, जैसे Mic Modu, SportsCam Modu, Meeting Modu, StackPower Modu और VlogCam Modu। कंपनी के मुताबिक, ये मॉड्यूल्स काम, कंटेंट क्रिएशन और पावर मैनेजमेंट जैसे अलग-अलग यूज केस को बेहतर बनाने के लिए तैयार किए गए हैं।
Infinix ने फिलहाल Note 60 Series, जिसमें Note 60 Ultra भी शामिल है, की कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने सिर्फ इतना कहा है कि ये सभी टेक्नोलॉजीज आने वाले डिवाइसेज की दिशा दिखाती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
itel Zeno 20 Max भारत में लॉन्च: Rs 6 हजार में मिलिट्री ग्रेड मजबूती, 5000mAh बैटरी और 90Hz डिस्प्ले!
हो गया कमाल! स्मार्टवॉच से निकलेंगे ईयरबड्स, Ai+ ने लॉन्च की NovaWatch, जानें खास फीचर्स
Oppo Pad 5 हुआ 10050mAh बैटरी के साथ लॉन्च, साथ में खास पेंसिल का भी मिलेगा सपोर्ट, जानें सबकुछ