अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple का iPhone SE 4 जल्द लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसके डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है। iPhone SE 4 में सिंगल रियर कैमरा, Face ID और एक्शन बटन जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
जापानी ब्लॉग Macotakara ने iPhone SE 4 की कुछ डमी यूनिट्स को लीक किया है। यह स्मार्टफोन iPhone 14 के समान दिख रहा है। इसमें एक्शन बटन के बजाय एक म्यूट स्विच है। इन इमेजेज से इसमें सिंगल रियर कैमरा, फ्लैट ऐजेज और Face ID सिस्टम होने का संकेत मिल रहा है। इसकी डमी यूनिट का साइज 146.7 x 71.5 x 7.8 mm का है। यह आईफोन 14 के साइज के समान है। इस ब्लॉग में दावा किया गया है कि आईफोन 14 के TPU केस iPhone SE 4 की डमी यूनिट्स पर फिट होते हैं। हालांकि, इन
स्मार्टफोन्स के कैमरा आइलैंड में मामूली अंतर है। iPhone SE 4 का म्यूट स्विच आईफोन 14 की तुलना में स्मॉल है। हालांकि, इसके वॉल्यूम बटन और साइड बटन समान हैं।
इस ब्लॉग में iPhone SE 4 की दो अलग साइज वाली डमी यूनिट्स दिखाई गई हैं। इनमें से एक की स्क्रीन 6.7 इंच और दूसरी की 6.1 इंच की है। इससे संकेत मिल रहा है कि एपल इस स्मार्टफोन के दो वर्जन पेश कर सकती है। इनमें से एक iPhone SE 4 और दूसरा iPhone SE Plus हो सकता है। Macotakara का कहना है कि इस स्मार्टफोन के फाइनल डिजाइन और साइज का फैसला नहीं किया गया है।
कंपनी को नई iPhone सीरीज के लिए जोरदार डिमांड मिल रही है। इन स्मार्टफोन्स की चीन में सेल शुरू होने के शुरुआती तीन सप्ताहों में सेल्स पिछले वर्ष पेश की गई आईफोन 15 सीरीज की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले महीने एपल ने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint के डेटा के अनुसार, आईफोन 16 सीरीज के स्मार्टफोन्स की सेल्स
कंपनी की पिछली सीरीज की तुलना में बेहतर है। हालांकि, कस्टमर्स इस सीरीज के Pro और Pro Max मॉडल्स को अधिक पसंद कर रहे हैं। इस सीरीज के प्रीमियम मॉडल्स की सेल्स आईफोन 15 सीरीज के समान मॉडल्स की तुलना में लगभग 44 प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि, चीन के मार्केट में एपल को Huawei से कड़ा मुकाबला मिल रहा है। Huawei की Mate 60 सीरीज के स्मार्टफोन्स की बड़ी संख्या में बिक्री हो रही है।