बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon की Great Republic Day Sale इस वीकेंड पर शुरू होगी। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल में Apple का iPhone 13 भी कम प्राइस में खरीदा जा सकेगा। इसका प्राइस 50,000 रुपये से कम हो सकता है।
इस सेल की शुरुआत 13 जनवरी को होगी।
एमेजॉन के प्राइम सब्सक्राइबर्स को इसका 12 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा। इसमें iPhone 13 को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। एमेजॉन पर इस स्मार्टफोन का मौजूदा प्राइस 52,999 रुपये का है। इसके अलावा iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone 14 Pro पर भी डिस्काउंट मिल सकता है। कस्टमर्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शंस के जरिए आईफोन 13 खरीदने पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है। आईफोन 13 को पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज के साथ खरीदने पर एमेजॉन की ओर से 22,500 रुपये की छूट की भी पेशकश की जा रही है।
एपल ने आईफोन 13 को 2021 में लॉन्च किया था। इसमें सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले 1,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें
एपल का A15 बायोनिक चिप दिया गया है। इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। एमेजॉन की कॉम्पिटिटर Flipkart की रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत एक दिन बाद 14 जनवरी को होगी। इन दोनों ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की भारी संख्या में बिक्री होती है।
एमेजॉन के प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ बहुत से प्रोडक्ट्स की जल्द डिलीवरी भी मिलती है। एमेजॉन की वेबसाइट पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल का टीजर दिया जा रहा है। पिछले वर्ष इस सेल की शुरुआत 15 जनवरी को हुई थी। एमेजॉन की वेबसाइट पर इस सेल के लैंडिंग पेज पर बताया गया है कि इसमें स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा सकता है। इसमें 5G स्मार्टफोन्स की शुरुआत 9,999 रुपये से होगी। इसमें चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 50,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। इस सेल में लैपटॉप और स्मार्टवॉचेज पर 75 प्रतिशत तक डिस्काउंट उपलब्ध होगा। स्मार्ट टेलीविजन, रेफ्रीजरेटर, एयर कंडीशनर और अन्य अप्लायंसेज को 65 प्रतिशत तक कम प्राइस पर खरीदा जा सकेगा।