Flipkart Big Billion Days Sale 2025 आज 23 सितंबर से सभी यूजर्स के लिए शुरू हो गई है।
Photo Credit: Apple
iPhone 16 Pro Max में 48 मेगापिक्सल कैमरा है।
Flipkart Big Billion Days Sale 2025 आज 23 सितंबर से सभी यूजर्स के लिए शुरू हो गई है। त्योहारी सीजन के मौके पर आई यह सेल स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट, लैपटॉप, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और होम एप्लायंसेज पर भारी डिस्काउंट प्रदान कर रही है। इस सेल में आईफोन पर खास ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप बीते साल लॉन्च हुए Apple के फ्लैगशिप मॉडल iPhone 16 Pro Max को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको इस पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में बता रहे हैं। कीमत में कटौती, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के बाद इसे 90 हजार से भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। आइए 16 Pro Max के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 16 Pro Max फ्लिपकार्ट पर 1,34,999 रुपये के बजाय 89,999 रुपये में मिलेगा। हालांकि, वर्तमान में 16 Pro Max का 256GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 1,32,999 रुपये में लिस्टेड है। आपको बता दें कि बीते साल सितंबर में यह मॉडल 1,44,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। ई-कॉमर्स साइट पर बैंक ऑफर में ICICI Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत कम हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन देने पर 43,850 रुपये तक कीमत कम हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की LTPO सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1206x2622 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस 2000 निट्स तक है। 16 Pro Max में हैक्सा कोर A18 Pro (3nm) प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह iOS 18 पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो 16 Pro Max के रियर में 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल पेरीस्कोप कैमरा और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/1.9 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, वाई-फाई 7, 5जी कनेक्टिविटी, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.3 शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन