विदेश में भी UPI का दायरा बढ़ा है। यह पेमेंट सर्विस सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (UPI), फ्रांस और मॉरीशस में उपलब्ध है
वैल्यू के लिहाज से पिछले महीने ये ट्रांजैक्शंस 25.08 लाख करोड़ रुपये की रही हैं
देश में पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल ट्रांजैक्शंस तेजी से बढ़ी हैं। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ट्रांजैक्शंस ने जुलाई में 19.47 अरब का रिकॉर्ड हाई बनाया है। वैल्यू के लिहाज से पिछले महीने ये ट्रांजैक्शंस 25.08 लाख करोड़ रुपये की रही हैं। यह मई में 25.14 लाख करोड़ रुपये के बाद दूसरा हाई है।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बताया कि देश में डिजिटल ट्रांजैक्शंस में UPI की हिस्सेदारी 85 प्रतिशत की है। हाल ही में दुनिया में भारत सबसे तेज पेमेंट्स करने वाला देश बना था। इस उपलब्धि में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का बड़ा योगदान है। देश में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड्स सहित पेमेंट के अन्य जरियों का इस्तेमाल घट रहा है। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने एक फिनटेक में कहा था कि पिछले कुछ वर्षों में UPI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। हालांकि, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जैसे पेमेंट के कुछ जरियों के इस्तेमाल में कमी हो रही है। IMF ने बताया था, "दुनिया में भारत सबसे तेजी से पेमेंट्स करने वाला देश बन गया है।"
NPCI की ओर से डिवेलप किए गए UPI से स्मार्टफोन्स के जरिए इंटर-बैंक ट्रांजैक्शंस तुरंत की जा सकती हैं। विदेश में भी UPI का दायरा बढ़ा है। यह पेमेंट सर्विस सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (UPI), फ्रांस और मॉरीशस में लॉन्च की गई है। इससे विदेश में यात्रा करने वाले भारतीयों को आसानी से पेमेंट्स करने की सुविधा मिलती है। इंटरनेशनल लेवल पर रियल-टाइम डिजिटल पेमेंट्स में UPI की हिस्सेदारी भी बढ़कर लगभग 50 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
हाल ही में केंद्र सरकार ने UPI के जरिए डिजिटल तरीके से पेमेंट्स को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया था। इसके साथ ही सरकार ने यह स्पष्ट किया था कि UPI से 2,000 रुपये से अधिक की ट्रांजैक्शंस पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लगाने के प्रपोजल पर विचार नहीं किया जा रहा है। UPI ट्रांजैक्शंस को दो कैटेगरी - पर्सन-टु-पर्सन (P2P) और पर्सन-टु-मर्चेंट (P2M) में रखा जाता है। NPCI की UPI के लिए 20 से 30 करोड़ नए यूजर्स को जोड़ने की योजना है। इसके रिटेल यूजर्स की संख्या 45 करोड़ से अधिक की है। NPCI ने UPI के फीचर्स बढ़ाने की भी तैयारी की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन