फोन में 200MP का मेन कैमरा बताया गया है।
Photo Credit: X/@yabhishekhd
iQOO Z11 Turbo का डिजाइन लॉन्च से पहले सामने आ गया है।
iQOO Z11 Turbo लॉन्च बहुत नजदीक है। कंपनी इस फोन को मार्केट में अगले महीने पेश करने जा रही है। लॉन्च से पहले फोन के कई स्पेसिफिकेशंस कंफर्म हो चुके हैं। लेटेस्ट अपडेट में iQOO Z11 Turbo का डिजाइन भी सामने आ गया है। आईकू के प्रोडक्ट मैनेजर की ओर से से एक फोटो शेयर किया गया है जिसमें iQOO Z11 Turbo का डिजाइन रिवील हो गया है। फोन में 200MP का मेन कैमरा बताया गया है। यह 7600mAh बैटरी से लैस होगा। आइए विस्तार से जानते हैं इसकी बनावट और खास फीचर्स के बारे में।
iQOO Z11 Turbo Launch, Price
iQOO Z11 Turbo लॉन्च जनवरी 2026 में होने जा रहा है। कंपनी इसे चीनी मार्केट में उतारने की पूरी तैयारी कर चुकी है। लीक्स के अनुसार, फोन का प्राइस 2,500 युआन (लगभग 32,000 रुपये) हो सकता है। अब फोन का रियर पैनल डिजाइन भी सामने आ गया है। Weibo पर कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर की ओर से एक फोटो शेयर किया गया है जिसमें इसका डिजाइन साफ नजर आता है। यह फोटो टिप्स्टर अभिषेक यादव ने भी X पर साझा किया है।
First look of the iQOO Z11 Turbo is out, and the smartphone is expected to launch next month in China.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 25, 2025
It features a 6.59-inch 1.5K LTPS OLED flat display and is powered by the Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 processor. The device comes with a metal frame and glass back, along with… pic.twitter.com/366Ofu5v9p
iQOO Z11 Turbo डिजाइन देखकर पता चलता है कि फोन में वर्ग-गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन में दो लेंस नजर आ रहे हैं। साथ में LED फ्लैश भी दिया गया है जो पिल-शेप में है। फोन के रियर पैनल के बॉटम में iQOO ने अपनी ब्रांडिंग की है। फोन स्काई ब्लू जैसे शेड में है। फ्रंट डिजाइन यहां पर नहीं पता लगता है लेकिन फोन में फ्लैट डिस्प्ले की पुष्टि हो चुकी है। फोन के कई मेन स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ चुके हैं।
iQOO Z11 Turbo specifications (rumored)
iQOO Z11 Turbo में 6.59 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें LTPS सपोर्ट और 1.5K रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। फोन में बड़ी बैटरी होगी जो कि 7600mAh कैपिसिटी के साथ आ सकती है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट की पावर होगी।
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का बताया गया है। हालिया लीक्स की मानें तो फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। फोन में मिडल फ्रेम मेटल का हो सकता है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP68/69 रेटिंग देखने को मिल सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
iQOO Z11 Turbo लॉन्च होगा 200MP कैमरा, 7600mAh बैटरी के साथ! डिजाइन से उठा पर्दा
4K हुआ पुराना! Samsung लाई दुनिया का पहला 6K मॉनिटर, 1040 Hz का रिफ्रेश रेट, 3D गेमिंग जैसे फीचर्स
Lenovo ने सस्ता मॉनिटर 144Hz रिफ्रेश रेट, 24.5 इंच IPS डिस्प्ले के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत