Revolt इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों पर Rs 20,000 तक के बेनिफिट्स! ऑफर केवल 16 अगस्त तक
भारत के 78वें Independence Day के मौके पर Revolt Motors ने खास ‘Azadi From Petrol’ कैम्पेन का ऐलान किया है। इस लिमिटेड-पीरियड ऑफर का मकसद राइडर्स को बढ़ते पेट्रोल खर्च से छुटकारा दिलाकर क्लीन और स्मार्ट मोबिलिटी की तरफ आकर्षित करना है। कंपनी ने इस ऑफर के तहत अपने किसी भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर 20,000 रुपये तक का टोटल बेनिफिट देने की घोषणा की है। इसमें Zero Insurance Fee स्कीम के तहत 7,000 रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस और 13,000 रुपये तक की डायरेक्ट कैश सेविंग शामिल है।