2025 बस खत्म हो रहा है और कुछ ही घंटों में 2026 की शुरुआत होने वाली है।
Photo Credit: Google
2025 बस खत्म हो रहा है और कुछ ही घंटों में 2026 की शुरुआत होने वाली है। टेक दिग्गज Google नए साल से पहले 2025 की शाम को एक इंटरैक्टिव सरप्राइज के साथ सेलिब्रेट कर रहा है। यह इंटरैक्टिव एनिमेशन एक सामान्य सर्च को गुब्बारों, सजावटों और कलर फुल कागज के टुकड़ों के साथ एक फेस्टिव सेलिब्रेशन में बदल देता है। आज गूगल डूडल के सेंटर में एक मजेदार एनिमेशन है जो 2025 से 2026 में बदल जाता है जो कि 2025 के आखिर और 2026 की शुरुआत का प्रतीक है। आइए नए साल के मौके पर तैयार हुए गूगल डूडल के बारे में विस्तार से जानते हैं।
गूगल डूडल के पेज पर लिखा है कि "यह एनुअल डूडल दुनिया भर में नए साल से पहले की शाम को सेलिब्रेट करता है। इस शाम को लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर बीते साल पर विचार करते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं। जल्द ही घड़ी में रात होगी और आधिकारिक तौर पर 2026 की शुरुआत हो जाएगी।
गूगल का नए साल के लिए तैयार किया गया डूडल सेलिब्रेशन एक इंटरैक्टिव सर्च रिजल्ट के साथ पूरा होता है। जब यूजर्स गूगल पर New Year's Eve सर्च करते हैं तो स्क्रीन पर कलर फुल कागज के टुकड़े नजर आते हैं। एक टैप करने पर स्क्रीन पर कलर फुल कागज के टुकड़ों से भरा एक एनिमेशन दिखने लग जाता है।
बस कुछ ही घंटे बाकि हैं और 2025 खत्म होने वाला है और 2026 की शुरुआत होने वाली है। पूरी दुनिया में अरबों लोग नए साल के जश्न में शामिल होंगे। सभी लोग अपने से दूर बैठे या रहने वाले दोस्तों या परिवार वालों को नए साल की शुभकामनाएं भेजेंगे। टेक्नोलॉजी के इस दौरान में अब लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे ऐप्स के जरिए शुभकामनाएं भेजते हैं। वॉट्सऐप पर आप कई स्टीकर्स के जरिए अपने करीबियों को शुभकामनाएं दे सकते हैं। इसके अलावा वीडियो कॉल इफेक्ट, एनिमिटेड रिएक्शन और एनिमेटेड स्टेट्स स्टीकर्स के जरिए नए साल को सेलिब्रेट करते हुए दोस्तों और परिवार वालों के साथ जुड़ सकते हैं। इसी प्रकार फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर जुड़े हुए करीबियों को भी नए साल पर विश कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi Turbo 5 Pro जल्द हो सकता है लॉन्च, 3C साइट पर हुई लिस्टिंग
ट्रेन में गलती से छूटा iPad, फिर इस ऐप की मदद से मिला, यात्री ने X पर सुनाई पूरी कहानी
Google कुछ ऐसे सेलिब्रेट कर रहा नए साल की शाम, तैयार हुआ खास डूडल
Year Ender 2025: Reels की लिमिट बढ़ाने, रिपोस्ट से लेकर Instagram ने इस साल पेश किए धांसू फीचर्स