Oppo Find X9s में कथित रूप से 6.3 इंच का 1.5K डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।
Oppo Find X9 सीरीज में कंपनी जल्द ही एक और फोन Oppo Find X9s लॉन्च कर सकती है।
Oppo Find X9 सीरीज में कंपनी जल्द ही एक और फोन लॉन्च कर सकती है। सीरीज में इससे पहले कंपनी ने Find X9 और Find X9 Pro को लॉन्च किया था। लेकिन अब सीरीज में एक कॉम्पेक्ट मॉडल शामिल होने की संभावना है। यह फोन 200 मेगापिक्सल डुअल कैमरा के साथ आ सकता है। इसके अलावा इसमें 120Hz का हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोन के लॉन्च टाइमलाइन के बारे में भी अहम अपडेट मिल रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं।
Oppo Find X9s भारत में कंपनी की ओर से नए स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च हो सकता है। यह नया मॉडल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। अब पॉपुलर टिप्स्टर देबायान रॉय (@Gadgetsdata) की ओर से दावा किया गया है कि फोन में कई आकर्षक फीचर्स होने वाले हैं। टिप्स्टर ने फोन के डिस्प्ले, प्रोसेसर, बिल्ड क्वालिटी को लेकर अहम जानकारी दी है।
Oppo Find X9s में कथित रूप से 6.3 इंच का 1.5K डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। फोन में फ्लैट OLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल कंपनी करने वाली है। कंपनी इस फोन में Dimensity 9500+ चिपसेट देखने को मिल सकता है।
Oppo Find X9s में 200MP का मेन कैमरा होगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा बताया गया है। इसके साथ ही डिवाइस में 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिलेगा। यह फोन 7000mAh बैटरी से लैस हो सकता है। डिवाइस में IP69 रेटिंग देखने को मिल सकती है। यह मेटल के फ्रेम के साथ आ सकता है।
Oppo Find X9s में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस फोन में कई और स्पेशल फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। कंपनी की ओर से इन फीचर्स की अधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है। जल्द इसे लेकर कोई खुलासा किया जा सकता है। फोन के लॉन्च के बारे में टिप्स्टर ने कहा है कि यह मार्च 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 16 में होगा 200Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 200MP मेन कैमरा!
Moto G67 Power 5G vs Vivo Y31 5G vs Samsung Galaxy M36 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
365 दिनों तक डेली 3GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, FREE बेनिफिट्स के साथ BSNL के सस्ते प्लान