LG इलेक्ट्रॉनिक्स लाइफस्टाइल टीवी पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए CES 2026 में एक नया एलजी गैलरी टीवी पेश करने वाला है।
Photo Credit: LG
LG Gallery TV में 55 इंच डिस्प्ले है।
LG इलेक्ट्रॉनिक्स लाइफस्टाइल टीवी पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए CES 2026 में एक नया एलजी गैलरी टीवी पेश करने वाला है। यह मॉडल एलजी गैलरी+ कंटेंट सर्विस के साथ कंपेटिबल डिजिटल कैनवास के तौर पर काम करता है, जिसमें 4,500 से ज्यादा विजुअल आर्ट को शामिल किया गया है। यह टीवी 55 इंच और 65 इंच डिस्प्ले साइज उपलब्ध है। यहां हम आपको LG Gallery TV के डिजाइन से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
एलजी CES 2026 में गैलरी टीवी समेत अपनी पूरी आर्ट टीवी लाइनअप को शोकेस करने वाला है। इच्छुक यूजर्स सीईएस 2026 के दौरान लास वेगास कन्वेंशन सेंटर में एलजी के बूथ (#15004) पर गैलरी टीवी समेत अन्य डिस्प्ले देख सकते हैं। गैलरी टीवी अगले साल ग्लोबल स्तर पर लॉन्च होने की उम्मीद है।
LG Gallery TV में 55 इंच और 65 इंच डिस्प्ले साइज उपलब्ध है। टीवी को कस्टमाइज करने के लिए मैग्नटेकि फ्रेम लगाए जा सकते हैं। टीवी में इंटरनल स्टोरेज भी है, जिससे यूजर्स विजुअल कंटेंट को सीधे डिवाइस पर स्टोर कर सकते हैं। यह टीवी एबिएंट लाइट के अनुसार पिक्चर क्वालिटी को ऑटोमैटिक एडजेस्ट करता है, जिससे दिन भर एक जैसे विजुअल और क्लैरिटी मिलती है। यह LG की मिनीएलईडी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है। यह टीवी α (Alpha) 7 AI प्रोसेसर पर काम करता है जो 4K रेजॉल्यूशन आउटपुट का सपोर्ट करता है। ऑडियो एआई साउंड प्रो से कंट्रोल होती है जो वर्चुअल 9.1.2 चैनल साउंड आउटपुट प्रदान करता है।
गैलरी टीवी को एडवांस होम इंटीरियर के लिए डिजाइन किया गया है। स्क्रीन विजुअल एलीमेंट के तौर पर काम करती है। यह डिस्प्ले हार्डवेयर को क्यूरेटेड विजुअल कंटेंट के साथ इंटीग्रेट करता है। एलजी गैलरी टीवी में म्यूजियम क्यूरेटर्स के साथ मिलकर एक गैलरी मोड तैयार किया गया है। यह मोड ऑरिजनल आर्ट को रिफ्लेक्ट करने के लिए कलर एक्यूरेसी और ब्राइटनेस को एडजेस्ट करता है। एक स्पेशल डिस्प्ले सरफेस ग्लेयर को कम करती है और रिफ्लेक्शन को कम करती है, जिससे आर्ट स्टाइल में देखने का अनुभव मिलता है।
इस टीवी में LG Gallery+ सर्विस इंटीग्रेट की गई है जो कि एक विजुअल इंटीरियर प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करता है। यूजर्स 4,500 से ज्यादा कंटेंट की लाइब्रेरी तक एक्सेस पाते हैं, जिसमें फाइन आर्ट, सिनेमैटिक इमेज, वीडियो गेम विजुअल और एनिमेशन शामिल हैं। क्यूरेटेड लाइब्रेरी के अलावा यूजर्स जनरेटिव एआई टूल्स का उपयोग करके कस्टम विजुअल बना सकते हैं या अपनी लाइब्रेरी में स्टोर पर्सनल फोटो डिस्प्ले कर सकते हैं। यह सर्विस बैकग्राउंड म्यूजिक प्लेबैक का भी सपोर्ट करती है, जिससे यूजर्स बिल्ट-इन ट्रैक चुन सकते हैं या ब्लूटूथ के जरिए अपनी पर्सनल प्लेलिस्ट स्ट्रीम कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Year Ender 2025: Reels की लिमिट बढ़ाने, रिपोस्ट से लेकर Instagram ने इस साल पेश किए धांसू फीचर्स
LG Gallery TV होगा CES 2026 में पेश, आर्ट गैलेरी से लेकर सिनेमा जैसे देगा अनुभव
स्टाइलस, AI फीचर्स और आंखों की केयर करने वाला डिस्प्ले! TCL ने लॉन्च किया Note A1 Nxtpaper टैबलेट
ये हैं भारत के बेस्ट 2000 रुपये में आने वाले गेमिंग TWS ईयरबड्स, OnePlus से लेकर Noise और CrossBeats हैं शामिल