बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Bharti Airtel ने अपने 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) और WiFi सॉल्यूशंस को बेहतर बनाने के लिए Nokia और Qualcomm को एक कॉन्ट्रैक्ट दिया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत, फिनलैंड की नोकिया के 5G FWA और Wi-Fi 6 एक्सेस प्वाइंट डिवाइसेज की 'मेक इन इंडिया' मिशन के अनुसार देश में मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी।
हालांकि, इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू की जानकारी नहीं मिली है। इससे उन क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड की उपलब्धता बढ़ेगी जहां फाइबर कनेक्टिविटी सीमित या उपलब्ध नहीं है।
भारती एयरटेल को नोकिया अपने 5G FWA आउटडोर गेटवे रिसीवर और वाई-फाई 6 एक्सेस प्वाइंट की सप्लाई की जाएगी। इन डिवाइसेज में Qualcomm के Modem-RF और वाई-फाई 6 चिपसेट का इस्तेमाल होगा।
भारती एयरटेल ने अपने 5G नेटवर्क की कवरेज को बढ़ाने की तैयारी की है। डेटा की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने कवरेज बढ़ाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही भारती एयरटेल ने 4G नेटवर्क में नया इनवेस्टमेंट नहीं करने का फैसला भी किया है। हाल ही में
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, Gopal Vittal ने बताया था, "5G कवरेज का एक्सपैंशन योजना के अनुसार चल रहा है। पिछली तिमाही के अंत में हमारे पास 12 करोड़ सब्सक्राइबर्स का 5G बेस था। स्मार्टफोन की कुल शिपमेंट्स में 5G स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी बढ़कर 80 प्रतिशत से अधिक हो गई है। हमें इससे फायदा मिल रहा है।" उन्होंने कहा था कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारती एयरटेल के कैपिटल एक्सपेंडिचर में कमी हुई है। पिछली तिमाही में कंपनी ने अपना नेटवर्क बढ़ाने और कस्टमर्स का एक्सपीरिएंस बेहतर करने के लिए लगभग 5,200 टावर और लगभग 16,300 मोबाइल ब्रॉडबैंड स्टेशन इंस्टॉल किए हैं।
हाल ही में Bharti Enterprises ने बताया था कि वह सैटेलाइट टेलीकॉम सर्विस शुरू करने के लिए तैयार है। इस सर्विस के लिए केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है। बिलिनेयर Elon Musk की कंपनी Starlink ने भी सरकार से सैटेटलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने के लिए अनुमति मांगी है। Bharti Enterprises के वाइस चेयरमैन, Rajan Bharti Mittal ने कहा था, "हम स्पेक्ट्रम एलोकेशन का इंतजार कर रहे हैं। गुजरात और तमिलनाडु में हमारे दो स्टेशंस तैयार हैं। अनुमति मिलने के बाद हम इस सर्विस को लॉन्च करेंगे।"