• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • 100W साउंड आउटपुट, LED सिंक लाइट फीचर वाले Inbase पार्टी स्पीकर्स भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत

100W साउंड आउटपुट, LED सिंक लाइट फीचर वाले Inbase पार्टी स्पीकर्स भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत

Inbase ने Boom Party 210 और 110 को एक ही इंट्रोडक्टरी प्राइस यानी 9,499 रुपये में उपलब्ध कराया है।

100W साउंड आउटपुट, LED सिंक लाइट फीचर वाले Inbase पार्टी स्पीकर्स भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत

Photo Credit: Inbase

स्पीकर्स के डिजाइन में LED Sense Light फीचर भी दिया गया है

ख़ास बातें
  • Inbase ने Boom Party 210 और 110 स्पीकर्स किए लॉन्च
  • 100W दमदार साउंड और 8 घंटे तक का प्ले टाइम
  • प्राइस 9,499 रुपये, Amazon, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध
विज्ञापन

Inbase Technologies ने अपने पार्टी स्पीकर लाइनअप को एक्सपैंड करते हुए नए Boom Party 210 और Boom Party 110 स्पीकर्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि ये दोनों स्पीकर्स 100W का पावरफुल और बेस-हेवी साउंड आउटपुट देते हैं, जो किसी भी पार्टी या म्यूजिक सेशन का माहौल बना सकते हैं। इनमें 8 घंटे तक का बैकअप दिया गया है और दोनों मॉडल्स के साथ वायरलेस कराओके माइक्रोफोन, रिमोट कंट्रोल और डेडिकेटेड गिटार पोर्ट भी शामिल है।

Inbase ने Boom Party 210 और 110 को एक ही इंट्रोडक्टरी प्राइस यानी 9,499 रुपये में उपलब्ध कराया है। यूजर्स इन स्पीकर्स को Amazon, Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा ये ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी मौजूद रहेंगे। दोनों मॉडल्स को ट्रॉली-स्टाइल डिजाइन के साथ पेश किया गया है जिसमें व्हील्स और पुल हैंडल मौजूद है, ताकि इन्हें आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सके।

स्पीकर्स के डिजाइन में LED Sense Light फीचर भी दिया गया है, जो म्यूजिक बीट्स के साथ सिंक होकर पार्टी मूड को और ज्यादा हाई कर सकता है। कंपनी का कहना है कि उसने खासतौर पर कराओके लवर्स को ध्यान में रखते हुए इस लाइनअप को डिजाइन किया है। इसमें दिए गए दो वायरलेस माइक के साथ डुएट परफॉर्मेंस की जा सकती है। माइक्रोफोन के लिए वॉल्यूम और इफेक्ट्स कंट्रोल भी दिए गए हैं। इसके अलावा गिटार प्लग-इन के लिए एक डेडिकेटेड पोर्ट मौजूद है, जिसमें बेस, इको और वॉल्यूम एडजस्टमेंट की सुविधा मिलती है।

कनेक्टिविटी के मामले में Boom Party 210 और 110 में Bluetooth, AUX, USB, SD कार्ड और FM रेडियो सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, रिमोट कंट्रोल से इन्हें दूर से ऑपरेट किया जा सकता है। स्पीकर्स में प्री-ट्यूनड EQ मोड्स भी मौजूद हैं।

Inbase Boom Party 210 और 110 स्पीकर्स की कीमत क्या है?

दोनों मॉडल्स का इंट्रोडक्टरी प्राइस 9,499 रुपये रखा गया है।

ये स्पीकर्स कहां से खरीदे जा सकते हैं?

Amazon, Flipkart, Inbase की ऑफिशियल वेबसाइट और सभी बड़े ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदे जा सकते हैं।

बैटरी बैकअप कितना मिलता है?

Boom Party 210 और 110 स्पीकर्स एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक का प्ले टाइम देने का दावा करते हैं।

क्या इसमें कराओके सपोर्ट है?

हां, इसमें दो वायरलेस माइक्रोफोन और कराओके मोड दिया गया है, जिससे डुएट भी आसानी से गाया जा सकता है।

क्या गिटार कनेक्ट किया जा सकता है?

हां, इसमें डेडिकेटेड गिटार पोर्ट है जिसमें बेस, इको और वॉल्यूम कंट्रोल के साथ हाई-क्वालिटी आउटपुट मिलता है।

कौन-कौन से कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं?

Bluetooth, AUX, USB, SD कार्ड और FM रेडियो सपोर्ट शामिल है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Inbase, Inbase Speakers, Inbase Party Speakers
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honda के Activa e, QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रुकी मैन्युफैक्चरिंग, स्टॉक नहीं बिकना हो सकता है कारण 
  2. OnePlus Ace 6T लॉन्च से पहले डिजाइन हो गया लीक, 16GB रैम, पावरफुल चिपसेट से होगा लैस!
  3. Rs 1,999 में मिल रहे Rs 8 हजार के JBL हेडफोन! Amazon का सबसे धांसू ऑफर
  4. 8GB रैम, 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ POCO Pad X1 टैबलेट नवंबर में इस दिन होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. Google ने पलट दिया गेम! अब Android से iPhone में चुटकी में शेयर कर सकेंगे फाइल
  6. 7000mAh बैटरी वाला सस्ता Oppo फोन जल्द हो सकता है लॉन्च!
  7. स्मार्टफोन साथ में लेकर सोते हैं? हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान
  8. New Aadhaar App: अब आधार कॉपी देने का झंझट खत्म! नए ऐप में ऑफलाइन वैरिफिकेशन, फेस अनलॉक जैसे धांसू फीचर्स
  9. बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन खरीदते हुए ध्यान में रखें ये 10 बातें
  10. Royal Enfield ने भारत में पेश की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea S6
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »