Pixel 10 लॉन्च इवेंट में स्मार्टफोन और वॉच के साथ एक और सरप्राइज छुपा था। वीडियो क्लिप में नया Nest स्मार्ट स्पीकर दिखने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
Photo Credit: Google
इस अनजान Google डिवाइस का डिजाइन अब तक के Nest Audio या Nest Mini से मेल नहीं खाता
Google ने हाल ही में अपने Pixel 10 सीरीज के साथ Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a लॉन्च किए। कंपनी ने पूरे इवेंट का फोकस स्मार्टफोन और वियरेबल्स पर रखा, लेकिन एक छोटे से वीडियो क्लिप ने सबका ध्यान खींच लिया। असल में प्री-रिकॉर्डेड सेगमेंट में F1 ड्राइवर Lando Norris और NBA स्टार Giannis Antetokounmpo को दिखाया गया था, जहां वे Gemini AI से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान स्क्रीन पर एक ऐसा स्मार्ट स्पीकर नजर आया, जो अब तक के किसी भी Nest डिवाइस से अलग दिख रहा था।
वीडियो में जो स्पीकर दिखा, वो ग्रे कलर का था और उसके बेस पर एक लाइट रिंग नजर आ रही थी। यह डिजाइन अब तक के Nest Audio या Nest Mini से मेल नहीं खाता। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह Google का आने वाला नया Nest स्मार्ट स्पीकर हो सकता है। खास बात यह है कि कंपनी ने इसे लेकर कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं की, लेकिन इस क्लिप को देखकर अटकलें तेज हो गई हैं।
Nest स्मार्ट स्पीकर लाइनअप में Google ने 2020 के बाद से कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया है। ऐसे में नया हार्डवेयर आने की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी। इसके अलावा, Google ने इवेंट में Gemini for Home की भी झलक दी, जो घर पर AI असिस्टेंट की तरह काम करेगा। माना जा रहा है कि कंपनी अपने नए स्मार्ट स्पीकर को Gemini AI के साथ डीप इंटीग्रेशन के साथ पेश कर सकती है।
इस वक्त कंपनी का फोकस Pixel 10 सीरीज पर है, लेकिन जिस तरह से यह डिवाइस इवेंट के बीच में सामने आया, उससे साफ है कि Google अपने होम स्मार्ट डिवाइस पोर्टफोलियो में भी हलचल मचाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि यह डिवाइस कब लॉन्च होगा और क्या फीचर्स लेकर आएगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन