Portronics Beem 560 Smart LED Projector को Netflix सर्टिफिकेशन और Full HD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है।
Photo Credit: Portronics
Portronics Beem 560 Smart LED Projector की कीमत 14,499 रुपये है
Portronic ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्ट प्रोजेक्टर Beem 560 लॉन्च कर दिया है। यह एक Smart LED प्रोजेक्टर है, जिसे कंपनी ने Netflix सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया है। Beem 560 को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो घर पर आसान सेटअप के साथ बड़ी स्क्रीन पर कंटेंट देखना चाहते हैं। कंपनी के मुताबिक, यह प्रोजेक्टर मूवी स्ट्रीमिंग, कैजुअल गेमिंग और डेली एंटरटेनमेंट के लिए तैयार किया गया है, जिसमें इन-बिल्ट स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, जैसे ऑटो फोकस, ऑटो कीस्टोन करेक्शन और एडजस्टेबल टिल्ट-एंगल डिजाइन।
Portronics Beem 560 में 5300-lumen LED लाइट सोर्स दिया गया है, जो कंपनी के मुताबिक, अच्छी ब्राइटनेस के साथ क्लियर विजुअल्स देता है। यह प्रोजेक्टर 1920×1080 पिक्सल के Full HD नेटिव रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें 100-इंच तक का प्रोजेक्शन साइज मिलने का दावा किया गया है, जिससे यूजर्स घर पर थिएटर-जैसा एक्सपीरियंस ले सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह अलग-अलग लाइट कंडीशन्स में भी बैलेंस्ड कलर्स और शार्प डिटेल्स देने में सक्षम है।
सेटअप को आसान बनाने के लिए Beem 560 में ऑटो फोकस और ऑटो कीस्टोन करेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये फीचर्स इमेज को अपने-आप एडजस्ट करते हैं, जिससे बार-बार मैनुअल सेटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा, प्रोजेक्टर में एडजस्टेबल टिल्ट-एंगल डिजाइन दिया गया है, जिससे इसे टेबल, शेल्फ या बेडसाइड जैसी जगहों पर आसानी से रखा जा सकता है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो नया Portronics प्रोडक्ट इन-बिल्ट Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और यह Netflix सर्टिफाइड है। इसके साथ ही, इसमें YouTube और Prime Video जैसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स का सपोर्ट भी मिलता है। यूजर्स बिना किसी एक्सटर्नल स्ट्रीमिंग डिवाइस के सीधे प्रोजेक्टर पर कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। वायरलेस स्क्रीन मिररिंग का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से कंटेंट कास्ट किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस में इस प्रोजेक्टर में डुअल-बैंड Wi-Fi और Bluetooth सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, इसमें USB, HDMI और AUX पोर्ट दिए गए हैं, जिससे लैपटॉप, गेमिंग कंसोल, सेट-टॉप बॉक्स और साउंड सिस्टम जैसे डिवाइसेस को कनेक्ट किया जा सकता है। ऑडियो के लिए Beem 560 में इन-बिल्ट 3W स्पीकर दिया गया है, जबकि बेहतर साउंड के लिए Bluetooth के जरिए एक्सटर्नल स्पीकर्स भी जोड़े जा सकते हैं।
डिजाइन की बात करें तो Portronics Beem 560 को कॉम्पैक्ट और स्पेस-एफिशिएंट फॉर्म फैक्टर में पेश किया गया है। यह व्हाइट फिनिश के साथ आता है और कंपनी के मुताबिक, इसे बेडरूम, लिविंग रूम या किसी भी होम सेटअप में आसानी से फिट किया जा सकता है।
कीमत और उपलब्धता की बात करें तो Portronics Beem 560 Smart LED Projector की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है। यह प्रोजेक्टर Portronics की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ भारत के प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। कंपनी इसके साथ 1-साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी भी दे रही है।
यह एक Smart LED प्रोजेक्टर है, जिसे Netflix सर्टिफिकेशन और इन-बिल्ट Android OS के साथ लॉन्च किया गया है।
इस प्रोजेक्टर में 1920×1080 पिक्सल का Full HD नेटिव रिजॉल्यूशन और 5300-lumen LED ब्राइटनेस दी गई है।
हां, यह Netflix सर्टिफाइड है और YouTube व Prime Video जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स को सीधे सपोर्ट करता है।
इसमें डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth, USB, HDMI और AUX पोर्ट दिए गए हैं।
इसकी कीमत 14,499 रुपये रखी गई है और यह Portronics वेबसाइट सहित ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
iQOO 15 Ultra लॉन्च से पहले फुल स्पेसिफिकेशन लीक, 24GB रैम, 7400mAh बैटरी, 4 फरवरी को होगा लॉन्च
Redmi Turbo 5, Turbo 5 Max में होगी 9000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग, 29 जनवरी को है लॉन्च
iPhone 15 का 256GB मॉडल Rs 9 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका
Sony Bravia सीरीज TV खरीदने का जबरदस्त मौका! 75-इंच तक साइज, कीमत Rs 31 हजार से शुरू