कंपनी ने इसे 250W आउटपुट के साथ पेश किया है।
Photo Credit: Portronics
Portronics की ओर से नया वायरलैस ब्लूटूथ स्पीकर Iron Beats 5 Prime 250W लॉन्च किया गया है। जैसा कि नाम से पता चलता है कंपनी ने इसे 250W आउटपुट के साथ पेश किया है। स्पीकर में 8 इंच के डुअल सबवूफर लगे हैं। इसमें दमदार ऑडियो ड्राइवर है, RGB लाइटिंग और कराओके फीचर भी है। घर में या आउटडोर में पार्टी के लिए यह स्पीकर उपयोगी बताया गया है। स्पीकर में 8000mAh की बैटरी है। दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे तक चल सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी खास फीचर्स के बारे में।
Portronics Iron Beats 5 Prime पार्टी स्पीकर की भारत में कीमत 13,999 रुपये है। इसके Portronics अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह पार्टी स्पीकर Amazon India ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी पर्चेज किया जा सकता है। कंपनी ने इसे सिंगल ब्लैक कलर में पेश किया है।
Portronics Iron Beats 5 Prime में 250W पावर आउटपुट मिलती है। स्पीकर में 2.25 इंच के ड्राइवर लगे हैं। साथ ही इसमें 8 इंच के डुअल सबवूफर लगे हैं। खास फीचर इसकी RGB लाइटिंग है। यह स्माइली शेप में आती है। पार्टी के लिए यह काफी आकर्षक फीचर है। इसके साथ स्पीकर में UHF कराओके माइक्रोफोन और ईको कंट्रोल फीचर दिया गया है। इसमें कंपनी बेस बूस्ट टेक्नोलॉजी लगी है जिससे यह लाउड बेस पैदा करता है। स्पीकर में 8000mAh की बैटरी है। दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे तक चल सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें USB, Aux-in और अन्य फीचर्स भी हैं। पोर्टेबिलिटी के लिए इसमें एक हैंडल लगा और व्हील भी लगे हैं। इसे आराम से खींचकर ले जाया जा सकता है। यह ब्लैक कलर में पेश किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Honor Power 2 में मिल सकती है 10,080mAh की जंबो बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
250W पावर वाला पार्टी स्पीकर! Portronics Iron Beats 5 Prime लॉन्च, RGB लाइटिंग जैसे फीचर्स, जानें कीमत
Realme 16 Pro+ लॉन्च होगा 24GB रैम, 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ!
Xiaomi 17 Ultra जल्द होगा लॉन्च, US FCC और IMEI पर लिस्टिंग