अब सेल चार्ज होंगे सीधे Type-C केबल से, Portronics की नई सेल बैटरी भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Portronics ने भारत में Lithius Cell रिचार्जेबल बैटरी सीरीज लॉन्च की है, जिसमें AA और AAA दोनों वेरिएंट उपलब्ध हैं। इन बैटरियों की खासियत इनका इनबिल्ट USB Type-C पोर्ट है, जिससे बिना चार्जर के सीधे केबल लगाकर चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक, Lithius Cell 1.5V का स्टेबल आउटपुट देती है और रिमोट, कीबोर्ड, कैमरा, टॉयज, गेमिंग कंट्रोलर जैसे कई डिवाइसों में बेहतर परफॉर्मेंस देती है। AAA वेरिएंट 440mAh जबकि AA वेरिएंट 1480mAh क्षमता के साथ आता है। कीमत 449 रुपये से शुरू होती है।