बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर डिस्काउंट और फ्री वॉरंटी जैसे बेनेफिट्स की पेशकश की है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी की सेल्स गिरी है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने स्टोर्स की संख्या को चार गुना बढ़ाने के मौके पर इस डिस्काउंट की घोषणा की है।
कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की S1 रेंज पर 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैटरी पर 8 वर्ष या 80,000 किलोमीटर की 7,000 रुपये की वॉरंटी को मुफ्त दिया जाएगा।
कंपनी के MoveOS पर 6,000 रुपये का बेनेफिट है। क्रेडिट कार्ड EMI से इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए MoveOS 5 बीटा जारी करने की भी जानकारी दी है। कंपनी के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर MoveOS दिया गया है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स में भी समान ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। MoveOS 5 के साथ ग्रुप नेविगेशन, लाइव लोकेशन शेयरिंग और Ola Maps के जरिए रोड ट्रिप मोड जैसे
फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा स्मार्ट चार्जिंग, स्मार्ट पार्क और TPMS अलर्ट जैसे फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। इन फीचर्स का इस्तेमाल करने में Krutrim AI असिस्टेंट से मदद मिलेगी। कंपनी ने बताया है कि उसकी योजना प्रत्येक शहर तक पहुंचने की है।
पिछले कुछ महीनों से कंपनी को सर्विस में कमी को लेकर शिकायतों के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ा है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने बताया था कि वह अपने सेल्स और सर्विस नेटवर्क को बढ़कर 25 दिसंबर को 4,000 स्टोर्स तक करेगी। यह EV के डिस्ट्रीब्यूशन के सबसे तेज लॉन्च में से एक होगा। कंपनी ने लगभग 3,200 नए स्टोर्स के साथ अपने अफोर्डेबल और बेहतर क्वालिटी वाले EVs को प्रत्येक शहर तक पहुंचाने की तैयारी की है। इस महीने की शुरुआत में सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने कंज्यूमर्स के अधिकारों के कथित उल्लंघन और अनुचित कारोबारी तरीकों पर कंपनी को दिए गए नोटिस को लेकर अतिरिक्त दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा था। अक्टूबर में CCPA की ओर से कंपनी को कंज्यूमर्स के अधिकारों के कथित उल्लंघन, भ्रामक विज्ञापनों और अनुचित कारोबारी तरीकों को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया गया था। ओला इलेक्ट्रिक ने सर्विस से जुड़ी शिकायतों को दूर करने के प्रयास भी किए हैं।