बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric ने केवल 10 महीनों में एक लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन का आंकड़ा पूरा तर लिया है। कंपनी ने पिछले वर्ष नवंबर में तमिलनाडु के कृष्णागिरी में अपनी फैक्टरी में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का प्रोडक्शन शुरू किया था। पिछले महीने फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी ने 20,000 यूनिट्स से अधिक की बिक्री की थी।
Ola Electric के फाउंडर, Bhavish Aggarwal ने कहा, "हमने कस्टमर्स को पेट्रोल से चलने वाले किसी स्कूटर की तुलना में एक बेहतर प्रोडक्ट और एक्सपीरिएंस देकर देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की संभावना को अनलॉक किया है। यह उपलब्धि एक शुरुआत है। अगली एक लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन इससे आधी अवधि में होगा क्योंकि EV पर जाने की रफ्तार बढ़ रही है।"
कंपनी ने अक्टूबर में महीना-दर-महीना आधार पर बिक्री में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। Ola Electric के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस 1 लाख रुपये और S1 Pro का 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।
पिछले महीने कंपनी ने अफोर्डेबल प्राइस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air लॉन्च किया था। इसका प्राइस कंपनी के पहले से मौजूद Ola S1 और Ola S1 Pro से कम रखा गया है। Ola S1 Air की बैटरी कैपेसिटी 2.5 KWh और टॉप स्पीड 85kmph की है। कंपनी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 101km की ARAI रेंज और सामान्य स्थितियों में 100km की रेंज देता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस 84,999 रुपये है। यह शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस है। इसमें FAME II
सब्सिडी शामिल है। इस प्राइस में राज्य की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी नहीं है। यह कोरल ग्लैम, जेट ब्लैक, लिक्विड सिल्वर, नियो मिंट और पोरक्लेन व्हाइट कलर ऑप्शंस में मिलेगा कंपनी के अन्य ई-स्कूटर्स की तरह इसमें म्यूजिक, नेविगेशन और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स हैं। Ola Electric ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम Move OS का नया वर्जन भी पेश किया है। Ola S1 Air इसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। Ola Electric ने इंटरनेशनल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचने की तैयारी की है। कंपनी के S1 और S1 Pro स्कूटर्स की नेपाल में बिक्री की जाएगी। इसके बाद कंपनी लैटिन अमेरिका, आसियान और यूरोप में एक्सपैंशन कर सकती है।