बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric कुछ नए सेगमेंट में बिजनेस शुरू कर सकती है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में कंपनी का पहला स्थान है। ओला इलेक्ट्रिक ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 66.2 करोड़ डॉलर हासिल करने की योजना बनाई है।
कंपनी के CEO, Bhavish Aggarwal ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का रेंटल बिजनेस शुरू करने का संकेत दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "पर्यटक शहरों में हमारे S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए एक रेंटल सर्विस शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। क्या आप कमेंट करेंगे कि देश में कहां आप इसका इस्तेमाल करेंगे? बेस्ट कमेंट को एक Ola S1X+ दिया जाएगा।" हालांकि, कंपनी की यह योजना शुरुआती दौर में है।
पिछले महीने
ओला इलेक्ट्रिक की सेल्स बढ़कर लगभग 30,000 यूनिट्स की रही थी। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 82 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इससे पिछले महीने की तुलना में
कंपनी की ग्रोथ लगभग 30 प्रतिशत की रही है। पिछली पांच तिमाहियों से ओला इलेक्ट्रिक ने इस सेगमेंट में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। हाल ही में इसने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air और S1X को लॉन्च किया था। हाल ही में कंपनी ने नए S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू की थी। इसका प्राइस 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh की बैटरी दी गई है और इसकी सर्टिफाइड रेंज लगभग 151 किलोमीटर की है।
पावरफुल मोटरसाइकिल्स बनाने वाली Royal Enfield ने हाल ही में मोटरसाइकिल रेंटल सर्विस शुरू की थी। Royal Enfield Rental के जरिए 25 शहरों में मोटरसाइकिल्स को रेंट पर दिया जाएगा। यह सर्विस 40 से अधिक मोटरसाइकिल रेंटल ऑपरेटर्स के साथ मिलकर शुरू की गई है। Royal Enfield Rental को दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, चंडीगढ़, धर्मशाला, मनाली, लेह, हरिद्वार, ऋषिकेश, उदयपुर, जैसलमेर, जयपुर, गोवा, कोच्चि, भुवनेश्वर, तिरुवनंतपुरम, विशाखापट्टनम, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, शिमला, नैनीताल, बीर बिलिंग और सिलिगुड़ी में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने बताया था कि जल्द ही इस सर्विस को कुछ अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा। इसमें एक मोटरसाइकिल रेंट पर लेने के लिए यूजर को Royal Enfield की वेबसाइट पर जाकर उस शहर को चुनना होगा जिसमें उसे मोटरसाइकिल की जरूरत है। यूजर को पिक अप का टाइम और तिथि और ड्रॉप का टाइम और तिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद रेंट पर उपलब्ध मोटरसाइकिल्स के वेरिएंट्स और उनके प्राइसेज की जानकारी मिल जाएगी।