इस फर्म की एंट्री लेवल की Rorr EZ में 2.6 kWh, 3.4 kWh और 4.4 kWh के बैटरी पैक के विकल्प हैं
इसमें कस्टमर्स को 10,000 रुपये तक कैशबैक की पेशकश की जा रही है
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट के प्रमुख स्टार्टअप्स में शामिल Oben Electric ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स पर फेस्टिव सीजन के दौरान 35,000 रुपये तक के बेनेफिट्स की पेशकश की है। इससे Oben Electric की Rorr EZ Sigma and Rorr EZ जैसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स को कम प्राइस में खरीदा जा सकेगा।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस पेशकश में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स के प्राइसेज में 20,000 रुपये का बेनेफिट प्राइसिंग में शामिल किया गया है। इसके अलावा Oben Electric की ओर से कस्टमर्स को 10,000 रुपये तक कैशबैक और प्रत्येक खरीदारी पर एश्योर्ड गोल्ड कॉइन की भी पेशकश की जा रही है। इस फर्म की एंट्री लेवल की Rorr EZ में 2.6 kWh, 3.4 kWh और 4.4 kWh के बैटरी पैक के विकल्प हैं। इसका 2.6 kWh के बैटरी पैक वाला बेस वेरिएंट सिंगल चार्ज में लगभग 110 किलोमीटर की रेंज देता है। इसे लगभग 45 मिनटों में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। इसके 3.4 kWh की बैटरी वाले वेरिएंट की रेंज लगभग 140 किलोमीटर की है। इसे चार्ज करने में 1.30 घंटे लगते हैं।
Rorr EZ का 4.4 kWh बैटरी वाला वेरिएंट लगभग 175 किलोमीटर की रेंज देता है। इसे पूरी तरह चार्ज करने में लगभग दो घंटे लगते हैं। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सभी वेरिएंट्स की टॉप स्पीड लगभग 95 kmph की है। यह केवल 3.3 सेकेंड में 0-40 kmph तक पहुंच सकती है। Rorr EZ Sigma की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 175 किलोमीटर की है। यह केवल 3.3 सेकेंड्स में 0-40 km/h की स्पीड पर पहुंच सकती है। इसमें 5 इंच का TFT डिस्प्ले नेविगेशन अन्य फीचर्स के साथ है।
Oben Electric की CEO, Madhumita Agrawal ने बताया कि इस पेशकश का लक्ष्य इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स को फेस्टिव सीजन के दौरान खरीदना आसान बनाने का है। उन्होंने कहा, "Rorr EZ सीरीज के साथ हमने शहरों में यात्रा के लिए परफॉर्मेंस, विश्वसनीयता और आधुनिक टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स बनाई हैं। मेगा फेस्टिव उत्सव में इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की पहुंच को बढ़ाने का प्रयास किया गया है।" Oben Electric के पास दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद और लखनऊ जैसे शहरों में लगभग 50 शोरूम हैं। इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक इसकी योजना 50 से अधिक शहरों में 150 से अधिक आउटलेट्स तक पहुंचने की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन