Honda ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल EV O, 170 किलोमीटर तक रेंज

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के दोनों वेरिएंट्स में समान इलेक्ट्रिक मोटर 15.3 kW के पीक पावर आउटपुट के साथ है

Honda ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल EV O, 170 किलोमीटर तक रेंज

इसमें तीन राइडिंग मोड - Eco, Normal और Sport हैं

ख़ास बातें
  • EV O को दो वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है
  • इसमें फ्रंट और बैक पर सिंगल डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS दिया गया है
  • इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में तीन राइडिंग मोड - Eco, Normal और Sport हैं
विज्ञापन
बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल Honda ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। चीन में लाई गई EV O को होंडा ने अपनी चाइनीज पार्टनर Guangzhou के साथ मिलकर डिजाइन और डिवेलप किया है। इसे Wuyang-Honda ब्रांड के तहत पेश किया गया है। 

EV O को दो वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के 4.1 kWh के डुअल-बैटरी पैक वाले वेरिएंट का रेंज लगभग 120 किलोमीटर और 6.2 kWh वाले वेरिएंट की रेंज 170 किलोमीटर तक है। इनके प्राइसेज क्रमशः CNY 29,999 (लगभग 3.57 लाख रुपये) और CNY 36,999 (लगभग 4.4 लाख रुपये) के हैं। इसके 4.1 kWh वाले वेरिएंट का भार लगभग 143 किलोग्राम का है। इसे पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 1.5 घंटे लगते हैं। इसकी अधिकतम स्पीड लगभग 110 kmph की है। EV O के 6.2 kWh वाले वेरिएंट का भार लगभग 156 किलोग्राम का है। इसे पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 2.5 घंटे लगते हैं। इसमें तीन राइडिंग मोड - Eco, Normal और Sport हैं। 

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के दोनों वेरिएंट्स में समान इलेक्ट्रिक मोटर 15.3 kW के पीक पावर आउटपुट के साथ है। इसमें फ्रंट और बैक पर सिंगल डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS दिया गया है। EV O में डैश कैम दिया गया है। इसके 4.1 kWh वेरिएंट में फ्रंट कैमरा और 6.2  kWh वाले वेरिएंट में रियर डैश कैम दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के दोनों वेरिएंट्स में ट्विन सात इंच डिस्प्ले है, जो नेविगेशन, राइडिंग मोड सेलेक्शन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स का एक्सेस देता है। 

Honda Motorcycle & Scooter (HMSI) ने भारत में इस वर्ष की शुरुआत में अपने बड़ी संख्या में बिकने वाले स्कूटर Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया था। पिछले वर्ष नवंबर में Activa E को QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ पेश किया गया था। इसका प्राइस लगभग 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। हालांकि, इंटरनल कम्बश्चन इंजन (ICE) वाले एक्टिवा से इसके इलेक्ट्रिक वर्जन का डिजाइन पूरी तरह अलग है। इसमें LED हेडलैम्प के साथ दोनों तरफ टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही एक्टिवा इलेक्ट्रिक के फ्रंट में LED DRL दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट के नीचे स्वैप किया जा सकने वाला बैटरी सिस्टम है जिसमें 1.5 kWh की दो बैटरी हैं। एक्टिवा इलेक्ट्रिक की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 102 किलोमीटर की है। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। उनके पास प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  2. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  3. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  4. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  5. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  7. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  8. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  9. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »