हाल के कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स में आग की घटनाओं का असर इनकी सेल्स पर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। सभी कंपनियां इस मार्केट में अच्छा परफॉर्म कर रही है, जिनमें से एक Ather Energy है। कंपनी के पास वर्तमान में Ather 450 लाइनअप है, जिसे हाल ही में अपग्रेड किया गया था। स्कूटर अपनी लॉन्ग रेंज और कई स्मार्ट फीचर्स के लिए पॉपुलर है। शायद यही लोकप्रियता के चलते अगस्त 2022 में कंपनी ने 6,410 यूनिट्स की बिक्री की है।
Rushlane के
अनुसार, Ather Energy ने अगस्त 2022 में 6,410 यूनिट्स की सेल की है, जो साल-दर-साल के हिसाब से 297% की ग्रोथ होती है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,600 यूनिट्स बेची थी। वहीं, रिपोर्ट बताती है कि कंपनी ने इस साल महीने-दर-महीने के हिसाब से 168.31 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है।
Ather Energy कथित तौर पर केरल में 34 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ लीड कर रही है। पिछले महीने के आखिर तक कंपनी ने 50,000 यूनिट्स बेच दी थी। एथर ने अपना सेल ऑपरेशन 4 साल पहले शुरू किया था।
जुलाई में, बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ने अपने नए 2022 450X Gen 3 और 450 Plus Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को
लॉन्च किया था। ये मौजूदा लाइनअप के अपडेटेड मॉडल हैं, जो पहले से ज्यादा रेंज और कई नए फीचर्स से लैस आते हैं। Ather 450X Gen 3 की भारत में कीमत 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है। इसके अलावा, कंपनी ने Ather 450 Plus Gen 3 स्कूटर भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इन कीमतों में FAME II और अन्य सब्सिडी शामिल हैं।
नए 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 74 Ah क्षमता के साथ 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक फिट किया गया है। तुलना के लिए बता दें कि पिछला मॉडल 2.9 kWh क्षमता के बैटरी पैक से लैस आता था, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 116 km थी। अब, नए स्कूटर को लेकर कंपनी ने दाव किया है कि यह भारतीय ड्राइव साइकिल के अनुसार 146 km की मैक्सिमम रेंज देता है।